Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs England 1st T20I Pitch: ईडन गार्डन्स की पिच पर टॉस जीतकर बैटिंग या बॉलिंग, क्या चुनें? जान लीजिए काम के आकंड़े

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 11:55 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 कोलकात के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां बल्लेबाजों को जमकर चौके-छक्के लगाते हुए देखा जाता है। वहीं पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छा आती है। ऐसे में जानते हैं टॉस जीतने वाली टीम को क्या चुनना चाहिए।

    Hero Image
    Ind vs Eng 1st T20I Pitch: कैसा खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England 1st T20I Pitch Report: भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है, जबकि इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में है। ऐसे में आइए जानते हैं मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है? पिच से गेंदबाजों को या बल्‍लेबाजों में से किसे मदद मिलने वाली है। 

    Ind vs Eng 1st T20I Pitch: कैसा खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच?

    भारत और इंग्लैंड (India vs England 1st T20I) के बीच रोमांचक मुकाबला ईडन गार्डन्स (Eden Gardens Pitch Report) के मैदान पर 22 जनवरी को खेला जाना है। ईडन गार्डन्स का मैदान बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं रहा है। यहां बल्लेबाजों को जमकर चौके-छक्के लगाते हुए देखा जाता है।

    वहीं, पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छा आती है। यहां का आउटफील्ड भी काफी तेज मानी जाती है और यहां तेज गेंदबाजों को भी फायदा होता है। इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच एक केवल टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। वह मुकाबला 2011 में खेला गया था। उस मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 6 विकेट से मात दी थी।

    यह भी पढ़ें: "वो सफेद गेंद का महान खिलाड़ी है….", Sourav Ganguly ने सचिन का नहीं लिया नाम, इस प्लेयर की दिल खोलकर कर दी तारीफ

    वहीं, ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 में जीत हासिल हुई, जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 2 मैच खेले है, जिसमें से एक मैच में जीत और एक में हार का सामना किया है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला करना चाहेगी, ताकि वह बड़ा स्कोर बना सके।

    India vs England head-to-head records T20I

    • मैच खेले गए- 24
    • भारत ने जीते- 13
    • इंग्लैंड ने जीते-11

    Eden Gardens का T20I Stats Records

    • ईडन गार्डन्स पर कुल टी20 इंटरनेशनल मैच- 11 
    • टॉस जीतने वाली टीम ने -7
    • टॉस हारने वाली टीम ने- 4

    टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

    भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

    इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

    यह भी पढ़ें: ईडन से लागू हुआ BCCI का नया दिशानिर्देश, किसी खिलाड़ी के लिए नहीं की गई अलग व्यवस्था

    comedy show banner