Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "वो सफेद गेंद का महान खिलाड़ी है….", Sourav Ganguly ने सचिन का नहीं लिया नाम, इस प्लेयर की दिल खोलकर कर दी तारीफ

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 09:44 AM (IST)

    Sourav Ganguly On Virat Kohli सौरव गांगुली ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सम्मान समारोह के दौरान कहा कि विराट कोहली एक ऐसा क्रिकेटर है जो जीवन में एक बार ही मिलता है। अपने करियर में 81 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना अविश्वसनीय है। मेरे लिए वह शायद दुनिया के सबसे महान सफेद गेंद के खिलाड़ी हैं।

    Hero Image
    Sourav Ganguly ने Virat Kohli की तारीफ में दिल खोलकर रख दिया

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Sourav Ganguly On Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को सबसे महान सफेद गेंद खिलाड़ी और जीवन में एक बार मिलने वाला क्रिकेटर बताया। बता दें कि विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल पर्थ टेस्ट में एक शतक जड़ा था। इसके बाद वह भी रन बनाने को संघर्ष करते हुए दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sourav Ganguly ने Virat Kohli की तारीफ में दिल खोलकर रख दिया

    दरअसल, विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के शुरुआती पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद अगली सात पारियों में केवल 85 रन ही बना सके। विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से सीरीज गंवा दी। इसके बाद सभी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

    इस बीच सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Statement) ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सम्मान समारोह के दौरान कहा कि विराट कोहली एक ऐसा क्रिकेटर है जो जीवन में एक बार ही मिलता है। अपने करियर में 81 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना अविश्वसनीय है। मेरे लिए, वह शायद दुनिया के सबसे महान सफेद गेंद के खिलाड़ी हैं।

    यह भी पढ़ें: 13 साल बाद होगी विराट कोहली की वापसी, रणजी ट्रॉफी में इस टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे

    पर्थ शतक के बाद कोहली के संघर्ष पर विचार करते हुए  गांगुली ने कहा कि वह भी यह देखकर हैरान थे कि वह श्रृंखला के बाकी मैचों में उस शतक को आगे नहीं बढ़ा पाए। गांगुली ने आगे कहा,

    "पर्थ में शतक बनाने के बाद जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे मैं वाकई हैरान था। उससे पहले उन्हें संघर्ष करना पड़ा, लेकिन मुझे लगा कि पर्थ में शतक बनाने के बाद, यह उनके लिए एक बड़ी श्रृंखला होगी, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होता है। हर खिलाड़ी की अपनी कमज़ोरी और ताकत होती है। आप जानते हैं, दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसके पास यह नहीं होगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय के साथ महान गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए अपनी कमजोरियों के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं।"

    कोहली की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है और इस बीच गांगुली ने भरोसा जताया और कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आएंगे। 

    पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि वह भारतीय परिस्थितियों में इस टूर्नामेंट में रन बनाएंगे और मुझे अभी भी लगता है कि विराट कोहली में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है, इंग्लैंड का दौरा उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। "मैं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं, क्योंकि जैसा कि मैंने कहा, वह शायद लंबे समय से दुनिया के सबसे बेहतरीन व्हाइट-बॉल खिलाड़ी हैं।

    comedy show banner