IND vs PAK: फाइनल में क्या सूर्यकुमार यादव से हो गई बड़ी गलती? हो न जाए भारी नुकसान
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2025 के फाइनल में हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। वह चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं जो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ लगी थी। उनकी जगह टीम में रिंकू सिंह को चुना है। टीम सेलेक्शन में सूर्यकुमार यादव यहीं एक गलती कर गए जिसका नुकसान हो सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप-2025 के फाइनल में टॉस जीता तो भारतीय फैंस को काफी खुशी हुई, लेकिन इसी समय जब सूर्यकुमार ने प्लेइंग-11 का एलान किया तो भारतीय फेंस मायूस हो गए क्योंकि टीम में हार्दिक पांड्या का नाम नहीं था। पांड्या चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। यहीं सूर्यकुमार से एक गलती होती दिख रही है।
पांड्या भारत के लिए बल्ले और गेंद से दोनों ये योगदान देते हैं। वह शुरुआती ओवरों में विकेट निकालते हैं तो वहीं निचले क्रम में तेजी से रन बनाते हैं। उनका रिप्लेसमेंट आसान नहीं है। हालांकि, भारत को पांड्या एक गेंदबाज की ज्यादा जरूरत थी क्योंकि प्लेइंग-11 में जसप्रीत बुमराह ही हैं।
इस खिलाड़ी को न चुन कर दी गलती
यूं तो पांड्या की जगह टीम में आए शिवम दुबे भी तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी इतनी प्रभावी नहीं है कि वह बुमराह का साथ दे सकें। अगर नई गेंद से बुमराह फेल हुए तो दुबे पर दबाव होगा। बुमराह सफल भी हो गए तो दुबे कितना उनका साथ दे पाएंगे इसकी गारंटी नहीं है। पांड्या की गैरमौजूदगी में जरूरी था का एक अदद तेज गेंदबाज को मौका मिले जो अर्शदीप सिंह हो सकते थे।
बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ बताया कि वह डेथ ओवरों में कितनी कमाल गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह बनती थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी को गहराई देने के लिए रिंकू सिंह को चुना। उनकी जगह अर्शदीप हो सकते थे। टीम का ये संयोजन भारत के लिए परेशानी न बन जाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान: सलमान अली अगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK Final Live Score: टॉस के समय पाकिस्तान कप्तान की हुई बेइज्जती, रवि शास्त्री ने सलमान आगा से नहीं की बात
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: फाइनल से पहले पाकिस्तान में डर का माहौल, अभिषेक शर्मा के कारण कांप रहे हैं दिग्गज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।