IND vs PAK Final Live Score: बेइज्जती के चलते गुस्से में विकेट फेंक गए सलमान आगा, बल्ले पर 'जादू फूंकने' वाले बल्लेबाज का नहीं खुला खाता
IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये एशिया कप के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है जब भारत-पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे का आमना-सामना फाइनल में करेगी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दो बार इससे पहले धूल चटाई है।

मुख्य बातें
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Pakistan Final Live Score: एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से फाइनल से बाहर हो गए हैं।
टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की बेइज्जती देखने को मिली। पूर्व भारतीय हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने सलमान आगा से बात ही नहीं की। वकार युनिस ने पाकिस्तानी कप्तान से सवाल पूछे। यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब दो प्रजेंटर टॉस के समय मौजूद रहे।
इस मौजूदा टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है जहां उन्होंने दो बार पाक टीम को हराया है। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ रहे हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, अबरार अहमद
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
IND vs PAK Final Live Score: कुलदीप ने एक ओवर में लिए तीन विकेट
कुलदीप यादव ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकए। पहले कप्तान सलमान आगा का। फिर शाहीन अफरीदी की और ओवर की आखिरी गेंद पर फहीम का विकेट चटका दिया। गौरतलब हो कि फहीम आते ही समय बल्ले पर कुछ फूंकते दिखे थे। इसके बावजूद भी उनका बल्ला नहीं चला और दो गेंद का सामने करने के बाद भी उनका खाता नहीं खूला और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कुलदीप ने चार ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
IND vs PAK Final Live Score: लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी
भारत ने पांचवें ओवर में पांच विकेट चटका लिए हैं। इस दौरान महज 31 रन खर्च किये हैं। कुलदीप, वरुण और अक्षर दो-दो विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान ने 134 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।
IND vs PAK Final Live Score: तीन ओवर, तीन विकेट
पाकिस्तान ने पिछली 18 गेंद पर तीन विकेट गंवाए हैं और इस दौरान 19 रन बनाए। भारत ने पूरी तरह से मैच में पकड़ बना ली है।
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 128/4
IND vs PAK Final Live Score: चक्रवर्ती ने दिया एक और झटका
15वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिक्स खाने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने गजब की वापसी। चक्रवर्ती ने सेट बल्लेबाज फखर जमान को 45 के स्कोर पर आउट किया। चक्रवर्ती वाइड गेंद डालने की अपनी रणनीति पर अड़े रहे। इस बार गेंद थोड़ी फुल लेंथ की थी, इसलिए फखर उसे सीधा नहीं मार पाए और न ही उसके नीचे आ पाए। गेंद बल्ले के बाहरी हिस्से से टकराई और मोटे किनारे से निकल गई। कुलदीप ने बैकवर्ड पॉइंट पर बैक-पेडल करते हुए एक अच्छा कैच लपका।
IND vs PAK Final Live Score: स्पिनर्स ने कराई भारत की वापसी
फरहान का विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तान ने तेजी से रन बनाने का फैसला किया और नए बल्लेबाज सैम अयूब ने शिवम दुबे द्वारा फेंके गए 11वें ओवर में दो चौके लगाए। फखर के साथ उनकी एक अच्छी साझेदारी बन रही थी जिसे कुलदीप यादव ने 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर तोड़ दिया। कुलदीप की गेंद को बैकफुट पर जाकर कट करने के प्रयास में अयूब पॉइंट पर खड़े बुमराह की ओर गेंद को खेल बैठे जिन्होंने आगे की ओर डाइव लगाते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा।
केवल 14 रन बनाकर अयूब आउट हुए और उनके लिए इस टूर्नामेंट में एक और निराशाजनक पारी देखने को मिली। कुलदीप पहले तीन ओवर में 29 रन दे चुके हैं और काफी महंगे साबित हो रहे हैं। दूसरी ओर अक्षर ने मोहम्मद हारिस को दो के निजी स्कोर पर चलता किया है। कुछ अंतराल पर ही मिले तीन विकेटों ने भारत की वापसी करा दी है।
IND vs PAK Final Live Score: कुलदीप की फिरकी में फंसे अयूब
कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। कुलदीप ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद छोटी की। ऑफ स्टंप के काफी बाहर, शॉर्ट एंड वाइड, उसको कट के लिए गए थे, गेंद को नीचे नहीं रख पाए, हवा में खेली गेंद और बैकवर्ड प्वाइंट पर बुमराह ने आगे आकर एक बेहतरीन कैच लपका।
13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 113/2
IND vs PAK Final Live Score: वरुण के चक्रव्यूह में फंसे फरहान
पाकिस्तान को 84 के स्कोर पर पहला झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती ने छक्का खाने के बाद वापसी की। फरहान ने धीमी गति की लेंथ गेंद को पुल किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और गेंद सीधा तिलक वर्मा के हाथ में गई, फरहान खुद से निराश नजर आए और उन्होंने बल्ला ग्राउंड पर पटका अपनी हताशा जाहिर की। बहरहाल भारत को सफलता हाथ लग गई।
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 87/1
IND vs PAK Final Live Score: फरहान का अर्धशतक
साहिबजादा फरहान ने अपना पांचवां टी20I अर्धशतक पूरा किया। यह अर्धशतक 35 गेंद पर आया। वह 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। फखर 18 गेंद पर 22 रन बनाकर साथ दे रहे।
IND vs PAK Final Live Score: फरहान ने बनाया खास रिकॉर्ड
साहिबजादा फरहान ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने T20I में जसप्रीत बुमराह पर तीन छक्के मारे हैं। फाइनल में फरहान बुमराह को टारगेट कर रहे हैं।
IND vs PAK Final Live Score: 8 रन प्रति ओवर बना रही पाकिस्तान टीम
8 ओवर समाप्त हो गए हैं। पाकिस्तान 8 रन प्रति स्कोर बना रही है। फरहान 47 रन और फखर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को पहली विकेट की तलाश है। पाकिस्तान ने साधी हुई शुरुआत की है।
IND vs PAK Final Live Score: 1 से 6 ओवर की कहानी
दुबे ने नई गेंद ली और पहले ओवर में केवल एक चौका दिया।
फरहान ने बुमराह के पहले ओवर में चौका लगाया। गेंद स्विंग करती रही।
पारी के तीसरे ओवर में चार सिंगल और एक चौका।
पाकिस्तान ने पहले 3 ओवर में 19 रन बनाए।
फरहान ने बुमराह को एक चौका और एक छक्का लगाया।
वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में केवल 5 रन दिए।
बुमराह ने पावरप्ले में तीन ओवर का स्पेल नहीं फेंका।
अक्षर ने अपना पहला ओवर फेंका और 8 रन दिए।
IND vs PAK Final Live Score: पावरप्ले में भारत की जीत
भारत ने पहली बाजीमार ली है। पाकिस्तान को पावरप्ले में 45 रन ही बनाने दिया। अक्षर ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए। बुमराह ने दो ओवर में 18 रन दिए। और शिवम दुबे ने 12 और वरुण चक्रवर्ती ने एक ओवर में 5 रन खर्च किए। साहिबजादा फरहान 31 और फखर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। कुलदीप यादव सातवां ओवर करने आएं हैं।
IND vs PAK Final Live Score: छटपटा रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज
तेज गति से रन बनाने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज छटपटा रहे हैं। साहिबजादा फरहान 16 और फखर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। शिवम दुबे ने अपने दो ओवर में 12 रन खर्च किए। तीन ओवर समाप्त हो गए हैं। पाकिस्तान ने 19 रन बना लिए हैं। चौथा ओवर बुमराह कर रहे हैं।
IND vs PAK Final Live Score: बुमराह के ओवर में लगा एक चौका
साहिबजादा फरहान ने बुमराह के ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। बुमराह ने धीमी गेंद की और उसकी कीमत चुकाई। 122.3 किमी/घंटा की ऑफ-कटर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर। फरहान झुके और गेंद के नीचे आकर ऑफ-साइड रिंग के ऊपर से गेंद को उछाला और अपना दूसरा चौका लगाया। तीसरा ओवर शिवम दुबे कर रहे हैं।
2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 11/0, फरहान- 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs PAK Final Live Score: पहले ओवर में बने 4 रन
शिवम दुबे ने अपने पहले ओवर में मात्र चार रन खर्च किया। फरहान ने पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर खेला। गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी लेकिन फिर भी इनफील्ड क्लियर कर गई और चार रन मिला। दूसरा ओवर बुमराह कर रहे हैं।
IND vs PAK Final Live Score: शिवम दुबे से पहले कराया पहला ओवर
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अक्षर और वरुण चक्रवर्ती की जगह शिवम दुबे से पहला ओवर करने के लिए कहा। साहिबजादा फरहान और फखर जमान क्रीज पर हैं। शिवम दुबे अपने टी20I करियर में मात्र चौथी बार पहला ओवर कर रहे हैं।
IND vs PAK Final Live Score: राष्ट्रगान हुआ समाप्त
राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर कतरबद्ध हुईं। पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान हुआ फिर भारत का। अब मैच पाकिस्तान बल्लेबाजी के लिए तैयार है। मुकाबला शुरू होने को है।
IND vs PAK Final Live Score: क्या पाकिस्तान तोड़ पाएगा भारत का दबदबा?
भारत और पाकिस्तान के बीच T20I क्रिकेट के इतिहास में अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 12 मैच में जीत मिली है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन मुकाबले अपने नाम कर पाई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 T20 मुकाबलों में भारतीय टीम ने सभी मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
IND vs PAK Final Live Score: रवि शास्त्री ने नहीं की सलमान आगा से बात
पूर्व भारतीय हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा से बात नहीं की। वकार युनिस ने पाकिस्तानी कप्तान से सवाल पूछे। ये सब पिछले तीन हफ्ते से शुरू हुए आरोप-प्रतिरोप का असर दिखा है।
IND vs PAK Final Live Score: दो प्रजेंटर रहे मौजूद
शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि टॉस के समय दो प्रजेंटर मौजूद हों। रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान और वकार युनिस ने पाकिस्तानी कप्तान से सवाल पूछे।
खैर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर किया गया है। रिंकू सिंह और शिवम दुबे की वापसी हो रही है। रिंकू टूर्नामेंट में पहला मैच खेलेंगे। अब तक दुबई में जितने भी भारत-पाकिस्तान T20I मुकाबले हुए हैं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
IND vs PAK Final Live Score: हार्दिक पांड्या हुए बाहर
सूर्यकुमार यादव ने उछाला सिक्का और सलमान आगा ने कहा हेड्स, सिक्का गिरा भारत के पक्ष में। भारत पहले गेंदबाजी करेगा। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पिच सख्त नजर आ रही है और विकेट खेल के लिए अच्छी है। भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के लिए मौके से अधिक महत्व उसी खेल को जारी रखना चाहते हैं। रिंकू सिंह और शिवम दुबे टीम में शामिल किए गए हैं।
IND vs PAK Final Live Score: क्या हार्दिक मिस करेंगे आज का मैच?
हार्दिक पांड्या आज ज्यादातर समय मैदान के किनारे ही बैठे दिखाई दिए, अपने साथियों को प्रैक्टिस करते हुए देखते रहे। उनके खाते में चार पारियों में 48 रन और चार विकेट हैं, जो सुनने में बहुत बड़ा आंकड़ा नहीं लगता। लेकिन उनकी ऑलराउंड क्षमता टीम को ऐसा संतुलन देती है जिसे दोहराना बेहद मुश्किल है। अगर वह बाहर होते हैं तो भारत के लिए यह निश्चित ही एक झटका होगा।
IND vs PAK Final Live Score: भारत की कमजोर कड़ी
पाकिस्तान दोनों में से किसी भी मैच में भारत की बल्लेबाजी क्रम के गहराई को नहीं माप पाया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो रन बनाए, वह उनके शीर्ष क्रम ने ही बनाए हैं। लगभग सभी भारतीय मैचों में ऐसा ही हुआ है, जिसका मतलब है कि इस एशिया कप में भारत के नंबर 6 और उससे नीचे के बल्लेबाजों को सीमित मौका मिला है।
IND vs PAK Final Live Score: बाबर को टीम में शामिल करने का प्लान फेल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फिलहाल टी20 सेटअप से बाहर चल रहे हैं। क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच और सुपर 4 मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम को टीम में शामिल करना चाहता था।
हालांकि, एशिया कप 2025 के आयोजकों ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया और कहा कि किसी खिलाड़ी को टूर्नामेंट के बीच में टीम में तभी शामिल किया जा सकता है जब टीम का कोई मौजूदा सदस्य चोटिल हो। बाबर आजम ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
IND vs PAK Final Live Score: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में छह मुकाबले खेले हैं और 204.63 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के बल्ले से छह मैच में 115 रन निकले हैं। साबिहजादा फरहान ने 6 पारियों में 26.66 की औसत से 146 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में 6 मुकाबले खेले हैं और 9.84 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। शाहीन शाह अफरीदी के नाम छह पारियों में 16 की औसत से नौ विकेट आए हैं।
IND vs PAK Final Live Score: भारत और पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 12 मैच में जीत मिली है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ तीन मुकाबले अपने नाम कर पाई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 T20 मुकाबलों में भारतीय टीम ने सभी मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
IND vs PAK Final Live Score: लाइव ब्लॉग में स्वागत है
जागरण के लाइव ब्लॉग में आप सभी पाठकों का स्वागत है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को खेला जाना है। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब दोनों टीमें फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी।