IND vs ENG: बीच मैदान पर जो रूट से भिड़ गए प्रसिद्ध कृष्णा, आंखों में नजर आए अंगारे, देखिए गुस्से वाला Video
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के बीच द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जमकर लड़ाई हो गई। दोनों के चेहरों पर काफी गुस्सा देखा गया। अंपायर भी कृष्णा को समझाने आए लेकिन रूट से उन्होंने कुछ नहीं कहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घर में भारत पर हावी होने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसके लिए उसे अगर स्लेजिंग से लेकर आक्रामक तेवर दिखा भारतीय खिलाड़ियों को डराने का हथकंडा भी अपनाने पड़े तो पीछे नहीं हट रही है। द ओवल में खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के जो रूट ने इसकी एक और बानगी पेश की है। रूट और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की बीच मैदान पर बहस हो गई।
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए हैं और इंग्लैंड की कोशिश इस स्कोर को पीछे करने मजबूत बढ़त हासिल करने की है। इसके लिए जरूरी है कि जो रूट विकेट पर टिके रहें और एक बड़ी पारी खेलें। वहीं भारत की कोशिश रूट को जल्दी आउट कर इंग्लैंड को कमजोर करने की है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बेन डकेट ने दी चुनौती, आकाशदीप ने कुछ ही पल में तोड़ दिया घमंड, इंग्लिश बल्लेबाज मुंह लटकाकर लौटा पवेलियन
लड़ बैठे प्रसिद्ध और रूट
इंग्लैंड की पारी का 22वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा फेंक रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद कृष्णा ने फेंकी जिस पर रूट चूक गए। तब कृष्णा ने रूट से हल्के लहजे में कुछ कहा। इसके अगली ही गेंद पर रूट ने थर्डमैन की दिशा में चौका मार दिया और फिर वह कृष्णा पर जमकर बरस पड़े। रूट जिस लहजे में बात कर रहे और जिस गुस्से में थे ये उनकी आंखों और चेहरे से साफ देखा जा सकता था। इस बीच अंपायर भी रूट का साथ देते नजर आए और कृष्णा को रोकते हुए नजर आए। उनकी नजरों से रूट बचने में सफल रहे। अंपायर जब कृष्णा से बात कर रहे थे तब कप्तान शुभमन गिल और सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय गेंदबाज के साथ में थे।
Joe Root and Prasidh Krishna interaction #ENGvsIND pic.twitter.com/5zOGWj84QQ
— ascii13 (@zeracast) August 1, 2025
कृष्णा की वापसी
प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मौका दिया था। हालांकि, वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। लीड्स में तो फिर भी उनके हिस्से पांच विकेट आए थे, लेकिन दूसरे मैच में वह एक ही विकेट ले पाए थे। कृष्णा काफी महंगे भी साबित हुए थे और इसी कारण ड्रॉप कर दिए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।