IND vs ENG: बेन डकेट ने दी चुनौती, आकाशदीप ने कुछ ही पल में तोड़ दिया घमंड, इंग्लिश बल्लेबाज मुंह लटकाकर लौटा पवेलियन
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज आकाशदीप को इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने ताना मारा और घमंड दिखाया जिसका जवाब भारतीय गेंदबाज ने तुरंत दे दिया और डकेट मुंह लटकाकर चले गए। ये पहला मौका नहीं है जब आकाशदीप ने डकेट को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले भी वह डकेट को परेशान कर चुके हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेन डकेट भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। उन्होंने द ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी अच्छी शुरुआत की। उनकी कोशिश एक बड़ी पारी खेलने की थी जिस पर आकाशदीप ने अर्धशतक से पहले ही ब्रेक लगा दिया। आकाशदीप ने सिर्फ डकेट को आउट नहीं किया बल्कि उनका घमंड भी तोड़ा।
पांचवें टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है और इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है। डकेट और जैक क्रॉली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। डकेट इस पारी के दौरान घमंड दिखा रहे थे जिसे कुछ ही पलों में आकाशदीप ने चकनाचूर कर दिया।
आकाशदीप ने तोड़ा घमंड
आकाशदीप की गेंदों पर बन डकेट रन बना रहे थे। हालांकि, भारतीय गेंदबाज उन्हें भी परेशान करने में सफल रहे थे। उनकी एक गेंद डकेट के दस्तानों से लगकर हवा में गई लेकिन तीसरी स्लिप और गली में लगे फील्डर के बीच में कन्फूयजन हुई तो कैच पकड़ा नहीं जा सका। तभी आकाशदीप और डकेट के बीच में कुछ बातचीत हुई। 13वें ओवर में डकेट ने आकाशदीप की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेला और चौका बटोरा। पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक बार फिर वही प्रयास किया और इस बार गेंद उनके बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में चली गई।
इसके बाद डकेट आउट हो गए और जब वह पवेलियन की तरफ जा रहे थे तभी आकाशदीप ने उनसे कुछ बातें की जिनका जबाव डकेट भी दे रहे थे। हालांकि, दोनों के चेहरे पर किसी तरह के आक्रामक तेवर दिखाई नहीं दे रहे थे। इसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर पोस्ट किया जिसमें कॉमेंटेटर बता रहे हैं कि डकेट ने आकाशदीप से कहा था कि."तुम मुझे आउट नहीं कर सकते।"
https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2FStarSportsIndia%2Fstatus%2F1951250838095028551&widget=Tweet
डकेट बने खिलौना
ये पहली बार नहीं जब आकाशदीप ने डकेट को अपना शिकार बनाया हो। इससे पहले इसी सीरीज में वह डकेट को खिलौना बनाकर पवेलियन भेज चुके हैं। आकाशदीप ने अभी तक पांच पारियों में डकेट को 55 गेंदें फेंकी हैं जिन पर 40 रन लुटाए हैं और चार बार उनका विकेट लेने में सफल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।