IND vs ENG: अपनी ही टीम की नजरों में चुभ गए जो रूट, करुण नायर के साथ जो किया उसने अंग्रेजों को किया 'जख्मी'
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज द ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से फेल हो गए। हालांकि करुण नायर ने अर्धशतक जमाया और टीम को संभाला। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड के जो रूट ने कुछ ऐसा कर दिया जो उनकी ही टीम को चुभ गया होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में पहली पारी में सिर्फ 224 रन बनाए। टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, करुण नायर ने जरूर हिम्मत दिखाई और विकेट पर पैर जमाते हुए अर्धशतक लगाया। हालांकि, नायर इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और दूसरे दिन शुक्रवार को जल्दी आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड के जो रूट ने जो किया उसने कई लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन हो सकता है कि इससे उनकी ही टीम दुखी हो गई हो।
इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों में काफी विवाद देखने को मिला है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तो माहौल काफी गरमा गया था और फिर बयानों का सिलसिला चालू हो गया था। इस बीच रूट ने दरियादिली दिखाई है और बताया है कि वह सिर्फ अपने खेल से बड़े नहीं है बल्कि दिल से भी बड़े हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इस खता की माफी नहीं है करुण नायर, बार-बार क्रिकेट नहीं देता चांस
रुट ने थपथपाई पीठ
नायर पहले दिन 52 रनों पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन भारत को उम्मीद थी कि वह वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाएंगे। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। जोश टंग की गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। नायर ने बनाए 109 गेंदों पर 57 रन जिसमें आठ चौके शामिल रहे। नायर जब पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तब रूट उनके पास आए उनकी पीठ थपथपाई।
ऐसे में जहां इंग्लैंड के खिलाड़ी लगातार भारतीय खिलाड़ियों के साथ स्लेजिंग कर रहे थे वहां रूट का नायर की तारीफ करना काफी कुछ बयां करता है। इसे देख कहीं न कहीं इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी अपने अंदर दुख महसूस कर रहे हों। चौथे टेस्ट मैच में ही बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक ने लगातार भारतीय खिलाड़ियों पर तंज कसे थे और ऐसे में रूट का नायर की तारीफ करना टीम को हो सकता है कि रास नहीं आया हो।
20 रनों में खो दिए चार विकेट
भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 204 रनों के साथ की थी। लेकिन टीम ने अपने बाकी बचे चार विकेट महज 20 रनों पर ही खो दिए थे। दिन के पहले विकेट के रूप में भारत ने नायर का विकेट खोया। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर 26 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को गस एटकिंसन ने पवेलियन भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।