IND U19 Vs ENG U19: सिर झुकाया, खुद को कोसा... Vaibhav Suryavanshi को 9 छक्के जड़ने के बावजूद किस बात का रहा मलाल?
Vaibhav Suryavanshi Photo भारतीय अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं। IND U19 बनाम ENG U19 तीसरे वनडे में वैभव ने 86 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 9 छक्के शामिल थे। हालांकि शतक से चूकने के कारण वह थोड़े निराश दिखे। उनकी सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड में खेल रहे हैं। अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज में वैभव का बल्ला खूब चल रहा है और वह अपने प्रदर्शन से नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।
अंडर-19 सीरीज (IND U19 Vs ENG U19) के तीसरे वनडे मैच में वैभव ने 86 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी में 9 छक्के शामिल रहे, लेकिन इस पारी के बावजूद उन्हें एक बात का मलाला रहा। उनकी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह 9 छक्के लगाने के बावजूद हताश दिख रहे हैं, इसके पीछे की वजह है शतक से चूक जाना।
Vaibhav Suryavanshi क्यों मैदान पर दिखे हताश?
दरअसल, 14 साल के वैभव (VAIBHAV SURYAVANSHI) इंग्लैंड की पिच पर शानदार बल्लेबाजी कर महफिल लूट रहे हैं। तीसरे वनडे मैच में उन्होंने शुरुआत की तीन गेंद पर अपनी पहली बाउंडी लगाई। इसके बाद दूसरे ओवर खत्म होने तक उन्होंने एक और चौका लगाकर शानदार शुरुआत की। फिर तीसरे ओवर के बाद वैभव ने अपने हाथ खोले और अटैकिंग अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई की।
उन्होंने इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के नए गेंदबाज जेम्स मिंटो को भी नहीं छोड़ा। वैभव ने उनके ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाया। इस तरह 20 गेंदों का सामना करते हुए वैभव ने अर्धशतक जड़ा।
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi का इंग्लैंड में बल्ले से धूम धड़ाका, सिक्स जड़ने का बनाया रिकॉर्ड; तबाह हुए अंग्रेज
इसके बाद इंग्लैंड (IND U19 Vs ENG U19) ने अपनी बॉलिंग में बदलाव किया और राल्फि अल्बर्ट को गेंद थमाई, लेकिन वैभव ने उनकी भी कुटाई कर दी। उनके पहले ओवर में वैभव ने 14 रन बनाए। लगातार इंग्लैंड की टीम वैभव को आउट करने के लिए बॉलिंग में बदलाव करती रही और 14 साल के वैभव अलेक्जेंडर वेड के जाल में फंस गए। 31 गेंदों का सामना करते हुए वह 86 रन बनाकर चलते बने।
अलेक्जेंडर का शिकार बनने के बाद वैभव (Vaibhav Suryavanshi) क्रीज पर हताश नजर आए। उनकी फोटो एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह सिर झुकाए, बल्ला थामे खुद को कोसते हुए नजर आ रहे हैं। ये माना जा रहा है कि शतक चूक जाने की वजह से वैभव का दिल टूट गया।
यह भी पढ़ें: IND U19 Vs ENG U19: बारिश के बाद बरसे वैभव सूर्यवंशी, पानी-पानी हुई इंग्लिश कप्तान थॉमस रियू की पारी
अगर बात करें मैच की तो इंडिया अंडर-19 की टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हराया। बारिश की वजह से इस मैच में 40-40 ओवर का खेल खेला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।