Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 Vs ENG U19: बारिश के बाद बरसे वैभव सूर्यवंशी, पानी-पानी हुई इंग्लिश कप्तान थॉमस रियू की पारी

    अंडर-19 यूथ वनडे मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। बारिश से प्रभावित तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी। भारत की इस जीत में वैभव सूर्यवंशी का अहम योगदान रहा। वैभव ने 31 गेंद पर ताबड़तोड़ 86 रन की पारी खेली।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:24 AM (IST)
    Hero Image
    इंडिया ने इंग्लैंड ने 4 विकेट से हराया। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 यूथ वनडे मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। बुधवार को बारिश से प्रभावित तीसरे मैच में इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड की अंडर-19 को चार विकेट से शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। इसके जवाब में वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 34.4 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के चलते यह मैच 40-40 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ठोस शुरुआत की। टीम का पहला विकेट इसाक मोहम्मद के रूप में 78 के स्कोर पर गिरा। वह 41 रन बनाकर आउट हुए। बीजे डॉवकिंस ने 62 रन की पारी खेली। इसके बाद इंडिया ने दो विकेट जल्दी निकले।

    थॉमस रियू ने बनाए 76 रन

    बेन मेयर 31 और रॉकी फ्लिंटॉफ मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान थॉमस रियू ने एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। थॉमस ने 44 गेंद पर 76 बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 सिक्स शामिल रहे। इस पारी की बदौलत इंग्लैंड 250 का स्कोर पार कर सकी। भारत की तरफ से कनिष्क चौहान ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

    वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

    269 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत दी। हालांकि, 38 के स्कोर पर अभिज्ञान कुंडु 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बावजूद भी वैभव का बल्ला नहीं रुका। वैभव ने 20 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह अंडर-19 में किसी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। इससे पहले पंत ने 19 गेंद पर यह कमाल नेपाल के खिलाफ किया था।

    थॉमस से लिया बदला

    वैभव सूर्यवंशी ने 31 गेंद का सामना करते हुए 86 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी की बदौलत सूर्यवंशी ने थॉमस से बदला भी ले लिया। दरअसल, दूसरे वनडे मैच में सूर्यवंशी ने दमदार पारी खेलकर भारत फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया था, लेकिन थॉमस ने शतक जड़कर भारत से मैच छीन लिया था।

    कनिष्क का ऑलराउंड प्रदर्शन

    वैभव के अलावा विहान मल्होत्रा ने 46 रन की पारी खेली। अंत में कनिष्क चौहान (नाबाद 43) और अमब्रिश (नाबाद 31) ने मैच 34.3 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। अमब्रिश ने सिक्स लगाकर भारत को जीत दिलाई। पांच मैच की वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

    यह भी पढ़ें- IND U-19 vs ENG U-19: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे में रचा नया इतिहास, टूटने से बचा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड