Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U-19 vs ENG U-19: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे में रचा नया इतिहास, टूटने से बचा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

    वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे के दौरान अंडर-19 वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के जेम्स मिंटो की गेंद पर छक्का लगाकर सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:03 PM (IST)
    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंद पर जड़ा अर्धशतक। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे के दौरान अंडर-19 वनडे में इतिहास रच दिया। वैभव ने किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। 14 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जेम्स मिंटो की गेंद पर एक लंबा छक्का लगाकर सिर्फ 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और सिर्फ 31 गेंद पर 86 रन ठोक दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिस से प्रभावित इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर 268 रन बनाए। 269 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। स्टैंड-इन कप्तान अभिज्ञान कुंडू के जल्दी आउट होने के बावजूद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पहली 13 गेंद में दो चौके लगाकर अपने इरादे का संकेत दिया।

    20 गेंद पर जड़ा अर्धशतक

    इसके बाद उन्होंने साफ-सुथरी निडर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से नौ छक्के और छह चौके निकले और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करते हुए 20 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक की बदौलत उन्होंने नया इतिहास रच दिया। वह अंडर-19 क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बने गए।

    टूटने से बचा पंत का रिकॉर्ड

    इससे पहले अंडर-19 क्रिकेट में भारत के लिए केवल ऋषभ पंत ने ही सबसे तेज अर्धशतक बनाया है। उन्होंने 2016 अंडर-19 विश्व कप के दौरान नेपाल के खिलाफ 18 गेंद पर यह कमाल किया था। वैभव सूर्यवंशी ने न केवल तेज अर्धशतक जड़ा बल्कि मनदीप सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। 

    मनदीप सिंह को छोड़ा पीछे

    वह अंडर-19 की एक पारी में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में मनदीप से आगे निकल गए। मनदीप सिंह ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 151 रन की पारी के दौरान 8 सिक्स लगाए गए थे। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी 86 रन की पारी के दौरान 8 सिक्स लगाकर रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- IND U19 Vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी की आंधी में उड़ा थॉमस का अर्धशतक, इंडिया ने इंग्लैंड से लिया हार का बदला