Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi का इंग्लैंड में बल्ले से धूम धड़ाका, सिक्स जड़ने का बनाया रिकॉर्ड; तबाह हुए अंग्रेज

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    Vaibhav Suryavanshi Stats भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में खेले जा रहे अंडर-19 यूथ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे वनडे मैच में भी वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली और 86 रन बनाए। उनकी पारी में कुल 9 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के जड़कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया।

    Hero Image
    IND U19 vs ENG U19: Vaibhav Suryavanshi का इंग्लैंड में कोहराम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम के युवा सलामी बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) मौजूदा समय में इंग्लैंड में अंडर-19 (IND U19 vs ENG U19) यूथ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के तीसरे यूथ वनडे मैच में वैभव ने तूफानी पारी खेलकर टीम को 34.4 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जिताने में अहम मदद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया ने इंग्लैंड पर पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। बारिश से प्रभावित तीसरे मैच में इंडिया अंडर-19 ने इंग्लैंड को 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 86 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 छक्के शामिल रहे। इन छक्कों के साथ ही वैभव ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    Vaibhav Suryavanshi का इंग्लैंड में कोहराम

    दरअसल, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर-19 यूथ वनडे मैच की पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बना लिया हैं। बतौर भारतीय बल्लेबाज वह अंडर-19 यूथ वनडे मैच में सबसे ज्यादा (9) छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान राज बावा और मनदीप सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने यूथ वनडे मैच की एक पारी में 8-8 छक्के लगाए थे। 

    राज बावा ने युगांडा के खिलाफ 2022 में 8 छक्के जड़कर ये मुकाम हासिल किया था, जबकि मनदीप ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ एक मैच में 8 छक्के लगाकर ये उपलब्धि अपने नाम की थी। उनके अलावा इस लिस्ट में अंकुश बैंस का नाम भी है, जिन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के खिलाफ एक मुकाबले में 7 छक्के लगाए थे।

    यह भी पढ़ें: IND U19 Vs ENG U19: बारिश के बाद बरसे वैभव सूर्यवंशी, पानी-पानी हुई इंग्लिश कप्तान थॉमस रियू की पारी

    अंडर-19 यूथ वनडे मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

    9 - वैभव सूर्यवंशी बनाम इंग्लैंड U19, नॉर्थम्प्टन, 2025

    8 - राज बावा बनाम युगांडा U19, तरौबा, 2022

    8 - मनदीप सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया U19, होबार्ट, 2009

    7 - अंकुश बैंस बनाम जिम्बाब्वे U19, विशाखापट्नम, 2013

    वैभव का इंग्लैंड में खूब चल रहा बल्ला

    वैभव का इंग्लैंड की धरती पर बल्ला खूब चल रहा है। उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले मैच में 48 रन बनाए थे। दूसरे मैच में उन्होंने 34 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए थे। अब तीसरे यूथ वनडे मैच में वैभव के बल्ले से 31गेंदों में 86 रन निकले। उनकी पारी में 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे और उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 277.42 का रहा। 

    यह भी पढ़ें: IND U-19 vs ENG U-19: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे में रचा नया इतिहास, टूटने से बचा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड