ICC Awards: आईसीसी ने कर दी जसप्रीत बुमराह की बेइज्जती, वर्ल्ड कप जीत के हीरो को नहीं किया बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
आईसीसी ने हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग फॉर्मेट के लिए साल के सर्वेश्रेष्ठ क्रिकेटर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन का एलान कर दिया है। आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल के लिए चार खिलाड़ियों को नामित किया है जिसमें एक भारतीय है। हालांकि इसमें जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली है जो हैरानी करने वाला फैसला माना जा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने 2007 के बाद पहली बार ये ट्रॉफी उठाई थी। इसके 17 साल बाद टीम इंडिया दोबारा चैंपियन बनी। उसने साउथ अफ्रीक को मात दी। भारत की इस खिताबी जीत में जसप्रीत बुमराह ने अहम रोल निभाया था, लेकिन आईसीसी ने इस बात की कोई कद्र नहीं समझी है।
आईसीसी ने रविवार को साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर (पुरुष) के नॉमिनेशन का एलान किया, लेकिन इसमें जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में आठ मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने फाइनल में अपनी गेंदबाजी से पासा पलटा था और भारत को जीत दिलाई थी।
अर्शदीप सिंह को मिली जगह
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहने वाले अर्शदीप सिंह को साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी इस नॉमिनेशन में शामिल है। आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए कुल चार खिलाड़ियों को नामित किया है। अर्शदीप और सिकंदर रजा के बाद इसमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का नाम शामिल है।
अर्शदीप ने इस साल 18 मैचों में 36 विकेट अपने नाम किए हैं। रजा ने 24 मैचों में 573 रन बनाए हैं और इसके अलावा 24 विकेट भी लिए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने इस साल 24 टी20 मैचों में 738 रन बनाए हैं। वहीं हेड ने इस साल 15 मैचों में 539 रन बनाए हैं।
🇿🇼🇦🇺🇵🇰🇮🇳
— ICC (@ICC) December 29, 2024
A star-studded shortlist for ICC Men’s T20I Cricketer of the Year has been revealed 👀#ICCAwardshttps://t.co/mhvz13ik6i
कुसल मेंडिस को किया नजरअंदाज
इस साल टेस्ट खेलने वाले देशों में देखा जाए तो बाबर टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद श्रीलंका के कुसल मेंडिस का नंबर है। मेंडिस ने 21 मैचों में 218 रन बनाए हैं, लेकिन उनका नाम नॉमिनेशन में नहीं है। मोहम्मद रिजवान उनसे एक रन पीछे हैं लेकिन उनका नाम भी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।