Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने दोहराई 7 साल पुरानी गलती, टीम इंडिया का हो गया नुकसान, 1 गेंद ने ताजा किए न भूलने वाले जख्म

    भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के महान गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनसे गलती करने की संभावना बहुत कम होती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन बुमराह ने सात साल पुरानी अपनी गलती को दोहराया है। ये वो गलती है जिसकी टीस आज भी भारत को चुभती है। इस बार फिर बुमराह ने कुछ ऐसा ही किया है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 29 Dec 2024 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने दोहराई 7 साल पुरानी गलती

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया, लेकिन एक बार फिर टेलएंडर भारतीय टीम की परेशानी बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपने नौ विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। दिन के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑल आउट हो सकती थी, लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और नाथन लियोन साफ आउट होने के बाद भी पेविलयन नहीं लौटे। इसका कारण जसप्रीत बुमराह की एक गलती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 333 रनों की बढ़त ले ली है। स्टम्प्स तक लियोन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 105 रनों की बढ़त लेकर उतरी थी।

    यह भी पढ़ें- Nitish Reddy Father: पैर छुए और लगाया गले... नीतीश के पिता ने इस तरह की सुनील गावस्कर से मुलाकात, दिल जीतने वाला Video वायरल

    जसप्रीत बुमराह की गलती से मिला फायदा

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर ही दिया होता, लेकिन जसप्रीत बुमराह की एक गलती ने भारत का नुकसान करा दिया। 82वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने लियोन का विकेट ले लिया था। उनकी गेंद लियोन के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई और तीसरी स्लिप में खड़े केएल राहुल ने उनका कैच लपक लिया, लेकिन तभी पता चला कि ये गेंद नो बॉल है। बुमराह का पैर पॉपिंग क्रीज से आगे था और इसी कारण भारत के हाथ से ये विकेट लेने और ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करने का मौका फिसल गया। अगर ये आउट हो जाता तो लियोन की पारी का अंत 29 रनों के निजी स्कोर पर ही हो जाता।

    बुमराह ने इस ओवर में कुल 14 रन दिए जिसके कारण लियोन अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका मारा था। इसके बाद अगली गेंद पर एक भी रन नहीं आया। तीसरी गेंद नो बॉल हो गई। अगली गेंद पर दो रन आए। चौथी गेंद फिर नो बॉल हो गई जिस पर लियोन बच गए। अगली गेंद पर फिर दो रन आए। पांचवीं गेंद खाली रही और आखिरी गेंद पर लियोन ने चौका मार दिया।

    2017 में की थी गलती

    बुमराह ने कुछ इस तरह की गलती सात साल पहले 2017 में की थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से था। उस मैच में फखर जमां ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, लेकिन पारी की शुरुआत में ही बुमराह ने फखर को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया था। हालांकि, ये नो बॉल थी और फिर फखर ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की कुटाई की थी। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ये पहली बार था तब पाकिस्तान ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को हराया था।

    लियोन भी आउट हो सकते थे और भारत मेजबान टीम को यहीं रोक सकता था। भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि ये नो बॉल भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की तरह हार का दर्द न दे।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: DSP Siraj का 'रौद्र रूप', मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को दिखाई आंखें, Video वायरल