Nitish Reddy Father: पैर छुए और लगाया गले... नीतीश के पिता ने इस तरह की सुनील गावस्कर से मुलाकात, दिल जीतने वाला Video वायरल
इस समय भारतीय क्रिकेट फैंस के चहेते बन चुके नीतीश कुमार रेड्डी तो सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें उनके पिता भी पीछे नहीं है। एमसीजी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने बेटे के शतक पर नीतीश के पिता जमकर झूमे। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सुनील गावस्कर के पैर छू रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में इस समय एक नाम जोर-शोर से गूंज रहा है। ये नाम है नीतीश कुमार रेड्डी का। नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत को पहली पारी में न सिर्फ संभाला बल्कि भारत को मैच में वापस ला दिया। उनकी इस शतकीय पारी ने सभी को प्रभावित किया। नीतीश की इस ऐतिहासिक पारी देखने के लिए उनके पिता स्टेडियम में मौजूद थे। इस दौरान उनकी सुनील गावस्कर से मुलाकात भी हुई और महान बल्लेबाज को देख नीतीश के पिता उनके पैर छूने लगे।
नीतीश ने एमसीजी में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में 114 रन बनाए। इस पारी के बाद नीतीश की जमकर चर्चा हो रही है। हर कोई उनकी पारी की तारीफ कर रहा है तो साथ ही उनके पिता के बलिदान को भी याद कर रहा है जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ बेटे को क्रिकेटर बनाया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: DSP Siraj का 'रौद्र रूप', मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को दिखाई आंखें, Video वायरल
वायरल हो गया वीडियो
नीतीश ने जब शतक पूरा किया तो उनके पिता स्टैंड में मौजूद थे और बेटे के शतक पूरा करने पर जमकर झूमने लगे थे। तीसरे दिन के खेल के दौरान नीतीश का परिवार सुनील गावस्कर से मिला। भारत के महान बल्लेबाज को देख नीतीश के पिता भावुक हो गए। उनकी मां ने गावस्कर के पैर छुए। उनके पिता दोनों घुटनों पर बैठ गए। गावस्कर इस दौरान उनसे पैर छूने को मना कर रहे थे। लेकिन नीतीश के पिता माने नहीं और गावस्कर के पैरों में अपना सिर रख दिया। इस दौरान वह काफी भावुक दिखे। इसके बाद वह उठे और गावस्कर को गले लगा लिया।
गावस्कर ने फिर नीतीश की मां और उनके पिता के हाथ जोड़े और इस दौरान उनकी बहन ने भी भारत के पूर्व कप्तान के पैर छुए। गावस्कर मना कर रहे थे।
Nitish Kumar Reddy's parents took blessings of Sunil Gavaskar by touching his feet. 🌸 pic.twitter.com/NA8veDwkYp
— Anuradha Tanwar (@anuradhatanwar1) December 29, 2024
नीतीश ने बचाई भारत की लाज
नीतीश की बैटिंग ने भारत को इस मैच में वापस ला दिया। टीम इंडिया पहली पारी में लड़खड़ा गई थी। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने भारत ने अपने सात विकेट 221 रनों पर खो दिए थे। इसके बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला और टीम को संकट से बाहर निकाला। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। नीतीश ने शतक जमाया तो सुंदर ने 50 रनों की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।