Olympics Cricket Venue: ओलंपिक 2028 में कहां खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले? ICC ने किया वेन्यू का एलान
लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को भी जगह दी गई है। 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हुई है। छह क्रिकेट टीमें ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। इनके बीच किस क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे इसको लेकर आईसीसी ने मैदान की पुष्टि कर दी है। आईसीसी ने मंगलवार की आधी रात को मैदान का एलान किया। आईसीसी ने पोमोना में फेयरग्राउंड को चुना है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के बाद इसके आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। साल 2028 में लॉस एंजेलिस में ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। आईसीसी ने मंगलवार देर ओलंपिक में क्रिकेट के आयोजन स्थल का एलान किया। ICC ने वेन्यू के रूप में दक्षिणी कैलिफोर्निया के पोमोना में फेयरग्राउंड को चुना है।
गौरतलब हो कि 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हुई है। साल 1900 में पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। फेयरग्राउंड 1922 से लॉस एंजिल्स काउंटी मेले की मेजबानी कर रहा है। इसे पोमोना में फेयरप्लेक्स के नाम से भी जाना जाता है यह एलए से 50 किमी दूर पूर्व में है। इस मैदान पर मेंस और विमेंस के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।
जय शाह ने किया एलान
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, हम लॉस एंजेलिस 2028 में क्रिकेट के आयोजन स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह हमारे खेल की ओलंपिक में वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि, क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन यह पारंपरिक सीमाओं का विस्तार करने का एक शानदार अवसर होगा जब यह तेज-तर्रार, रोमांचक टी20 प्रारूप में ओलंपिक में शामिल होगा जो नए दर्शकों को आकर्षित करेगा।
'क्रिकेट को मिलेगी बड़ी सफलता'
शाह ने कहा, आईसीसी की ओर से मैं एलए28 और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं तथा एलए28 की तैयारी में उनके और आईसीसी सदस्यों के साथ सहयोग करने और वहां क्रिकेट को बड़ी सफलता बनाने के लिए तत्पर हूं।
चार अन्य खेलों को भी किया शामिल
याद हो कि 2028 ओलंपिक के लिए चार और खेलों- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश की भी वापसी की पुष्टि की गई है। क्रिकेट 2010, 2014 और 2023 में एशियाई खेलों का हिस्सा रहा है, लेकिन 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में विमेंस क्रिकेट को शामिल किया गया। अब ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके जरिए नए फैंस को जोड़ने की कवायद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।