Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Los Angeles Olympics 2028: अब ओलंपिक में भी क्रिकेट, 6 टीमों के बीच होगी मेडल के लिए भिड़ंत

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:53 PM (IST)

    इंटरनेशनल ओलंपिक समिति ने साफ कर दिया है कि क्रिकेट 128 साल में पहली बार ओलंपिक खेलों में वापसी करेगा। इसमें मेंस और विमंस दोनों वर्गों में छह टीमें हिस्‍सा लेंगी। प्रत्येक इवेंट में कुल 90 खिलाड़ी शामिल होंगे। ओलंपिक में क्रिकेट टेस्‍ट या वनडे नहीं टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक से होगी।

    Hero Image
    टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्रिकेट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि क्रिकेट 128 साल में पहली बार ओलंपिक खेलों में वापसी करेगा। इसमें मेंस और विमंस दोनों वर्गों में छह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक इवेंट में कुल 90 खिलाड़ी भाग लेंगे। ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 5 खेल शामिल

    लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा 4 अन्‍य खेलों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसमें स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल और लैक्रोस भी शामिल हैं। ओलंपिक में क्रिकेट के लिए टीमें कैसे क्‍वालिफाई कर सकती हैं यह अभी तय नहीं हुआ है। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के विपरीत, टी20 इंटरनेशन क्रिकेट लगभग 100 देशों द्वारा खेला जाता है। ऐसे में इसकी क्‍वालिफिकेशन प्रॉसिस एक चुनौती होगी। मेजबान होने के नाते यूएसए को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिल सकता है।

    बुधवार को IOC कार्यकारी बोर्ड ने दी मंजूरी

    लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए कार्यक्रम को IOC कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार, 9 अप्रैल को मंजूरी दी। 2028 के खेलों में कुल 351 पदक स्पर्धाएं होंगी- जो पेरिस ओलंपिक से 22 ज़्यादा हैं। आईओसी ने घोषणा की कि कोर एथलीट कोटा 10,500 पर बना रहेगा, साथ ही पांच नए खेलों में 698 अतिरिक्त एथलीट आवंटित किए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें: RCB vs DC Preview: कोहली के गढ़ में कैपिटल्स की नजर जीत की हैट्रिक पर, आरसीबी को रहना होगा सावधान

    बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को पहली बार शामिल किया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने स्वर्ण और भारत ने रजत जीता। हांग्जो में आयोजित 2023 एशियाई खेलों में 14 मेंस टीमों और 9 महिला टीमों ने भाग लिया, जिसमें भारत ने दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता।

    लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की प्रक्रिया अगस्त 2021 में शुरू हुई, जब इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने औपचारिक रूप से इसके समावेश के लिए अभियान चलाने की अपनी मंशा की घोषणा की। इसके कारण ICC और LA28 आयोजन समिति के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास हुआ, जिसका समापन अक्टूबर 2023 में हुआ जब क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर पांच नए खेलों में से एक के रूप में प्रस्तावित किया गया।

    ये भी पढ़ें: 'क्रिकेट आपको रुला सकता है, Prithvi Shaw को देख लें', यशस्‍वी जायसवाल को खराब फॉर्म के बीच मिली कड़ी चेतावनी