ISSF World Cup: दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली Manu Bhaker वर्ल्ड कप में हुईं उलटफेर का शिकार, सुरुचि सिंह ने जीता गोल्ड
भारत ने लीमा में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप अभियान की धमाकेदार शुरुआत की और पहले दिन सभी श्रेणियों में मेडल सुरक्षित किए। सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सौरभी चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने लीमा में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मजबूत शुरुआत की और पहले दिन तीन मेडल जीते। सुरुचि सिंह और दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता।
18 साल की सुरुचि सिंह ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप गोल्ड जीता और फाइनल में उनका स्कोर 243.6 रहा। वह मनु भाकर से 1.3 अंक आगे रहीं। भाकर ने 242.3 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता। चीन की याओ जियानसुन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
हाल ही में नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने वाली सुरुचि सिंह ने 582 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। भाकर 578 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। वहीं, सैनयाम 571 के स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रही और फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं।
सुरुचि और भाकर का बयान
सुरुचि सिंह ने गोल्ड जीतने के बाद कहा, 'मैं दबाव में नहीं थी। मुझे इस बात की चिंता भी नहीं थी कि स्पर्धा में साथ कौन हैं क्योंकि मेरी प्रतिस्पर्धा अपने आप से है। मेरी कोशिश अपना सर्वश्रेष्ठ निशाना लगाने की है।' वहीं भाकर ने अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई और सिंह की उपलब्धि की तारीफ की।
भाकर ने कहा, 'युवा भारतीय निशानेबाजों को आगे बढ़ते और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करते हुए देखकर बड़ी खुशी होती है। सुरुचि सिंह ने ब्यूनस आयर्स और लीमा दोनों जगह शानदार प्रदर्शन किया और मैं उम्मीद करती हूं कि यह लंबे समय तक चले। इसी समय मुझे उम्मीद है कि युवाओं के साथ आगे बढ़ सकूं।
महिलाओं की श्रेणी में सुरभी राव और सिमरनप्रीत कौर बरार ने रैंकिंग प्वाइंट्स ओनली (आरपीओ) के अंतर्गत स्पर्धा की। उन्होंने क्रमश: 577 और 576 के स्कोर किए, लेकिन फाइनल के लिए आगे नहीं बढ़ सकीं।
सौरभ ने जीता मेडल
सौरभ चौधरी ने दो साल में पहली बार व्यक्तिगत आईएसएसएफ मेडल जीता। उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 219.1 का स्कोर बनाया। सौरभ के रिश्तेदार वरुण तोमर ने 198.1 का स्कोर बनाया और व चौथे स्थान पर रहे। चीन के हू काई ने 246.4 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं, ब्राजील के फिलिपिंस के अलमीडा वू ने 241 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता।
पुरुष क्वालीफिकेशन राउंड में आकाश भारद्वाज ने 583 का स्कोर किया, लेकिन आरपीओ स्टेटस के कारण वो आगे नहीं बढ़ सके। रविंदर सिंह और अमित शर्मा ने क्रमश: 574 और 573 का स्कोर बनाया, जिसमें फाइनल में नहीं क्वालीफाई करना शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।