श्रीलंका के लिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने वाले बल्लेबाज को ICC ने दिया ईनाम, डॉन ब्रैडमैन की कर चुका बराबरी
श्रीलंका के युवा बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस ने बीते साल शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाए थे और सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की थी। मेंडिस को अब अपने शानदार खेल का ईनाम मिला है। मेंडिस को आईसीसी ने साल 2024 का उभरता हुआ क्रिकेटर चुना है। बीते साल मेंडिस ने पांच शतक और तीन अर्धशतक जमाए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम का बीता साल काफी शानदार रहा था। इस टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत किया था, हालांकि जगह नहीं बना पाई थी। टीम के इस प्रदर्शन में युवा बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस का अहम रोल रहा था। अब आईसीसी ने इस युवा बल्लेबाज को ईनाम दिया है।
आईसीसी ने मेंडिस को इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया है। 26 साल के इस खिलाड़ी ने नौ टेस्ट मैचों में 1049 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 74.92 रहा है। इस बल्लेबाज के बल्ले से कुल पांच शतक और तीन अर्धशतक भी निकले थे। वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने साल 2024 में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था।
यह भी पढे़ं- श्रीलंकाई स्पिनर Wanindu Hasaranga ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज को पछाड़ा
ब्रैडमैन के बराबर पहुंचे
इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 13 पारियों में ये काम किया और सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की। मेंडिस ने बीते साल तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 1451 रन बनाए। उन्होंने ये रन 50 के औसत से बनाए।
अवॉर्ड मिलने पर मेंडिस ने कहा, "इमरजिंग प्लेयर चुने जाने पर मैं काफी खुश हूं। ये मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं अपनी टीम के साथ और कोचेस का शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने इंग्लैंड के खिलाफ जो पारी खेली उस पर मुझे खासा गर्व है क्योंकि इंग्लैंड में शतक जमाना आसान नहीं है।"
Sri Lanka’s new batting star and South Africa’s up-and-coming all-rounder among the latest #ICCAwards recipients 🎖️https://t.co/0RUjDSARbH
— ICC (@ICC) January 26, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाना होगा जोर
श्रीलंकाई टीम को अब अपने घर में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और इस दौरान एक बार फिर नजरें कामिंडू मेंडिस पर होंगी। मेंडिस ने श्रीलंका के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद जगाई है। श्रीलंका की कोशिश होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में मात दे। इस टीम ने पिछले साल अपने घर में न्यूजीलैंड को हराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।