श्रीलंकाई स्पिनर Wanindu Hasaranga ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज को पछाड़ा
श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने टी20 क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। हसरंगा ने टी20 में सबसे तेज 300 विकेट पूरा करने का इतिहास रच दिया है। श्रीलंकाई स्पिनर ने एंड्रयू टाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। हसरंगा टी20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। ILT20 में हसरंगा ने इस उपलब्धि को हासिल की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने टी20 क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। श्रीलंकाई स्पिनर ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है। हसरंगा ने 208वें टी20 मैच में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। हसरंगा ने ILT20 लीग में इस खास कारनामें को अंजाम दिया है।
दरअसल, ILT20 लीग में शारजाह वॉरियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान वानिंदु हसरंगा इस खास मुकाम पर पहुंचे। डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ हसरंगा ने तीन विकेट चटकाए। इन तीन विकेटों की मदद से हसरंगा ने इतिहास रचा और एंड्रयू टाई के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि इससे पहले टी20 में सबसे तेज 300 विकेट पूरा करने का रिकॉर्ड एंड्रयू टाई के नाम था।
एंड्रयू टाई को छोड़ा पीछे
एंड्रयू टाई ने 211 मैच में इस कारनामें को पूरा किया था। वहीं, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने 213 मैच में 300 टी20 विकेट पूरे किए थे। इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंद मलिंगा का भी नाम है। मलिंगा के नाम 300 विकेट 222 मैच में पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज था। मुस्तफिजुर रहमान ने 243 और इमरान ताहिर ने 247 मैच में 300 टी20 विकेट पूरे किए थे।
सबसे तेज 300 टी20 विकेट पूरा करने वाले गेंदबाज (मैचों के अनुसार)
- 208 मैच - वानिंदु हसरंगा*
- 211 मैच - एंड्रयू टाई
- 213 मैच - राशिद खान
- 222 मैच - लसिथ मलिंगा
- 243 मैच - मुस्तफिजुर रहमान
- 247 मैच -इमरान ताहिर
टी20I में लिए हैं 131 विकेट
वानिंदु हसरंगा ने अबतक 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के लिए खेलने में सफल रहे हैं और कुल 131 विकेट लेने में सफलता हासिल की है। वहीं, ओवरऑल टी20 में हसरंगा के नाम 209 मैच में 301 विकेट दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग के 18वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स की टीम 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। हसरंगा ने वनडे में 95 विकेट लेने में सफलता हासिल की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।