ICC मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में 4 प्लेयर, एक भी भारतीय को नहीं मिला मौका
ICC Mens ODI Cricketer of The Year इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रविवार को इस साल के वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नॉमिनी प्लेयर्स की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में भारतीय टीम को पूरी तरह अनदेखा किया गया है। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए प्लेयर को चुना है। इसमें श्रींलका के दो खिलाड़ी हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने साल के अंत में टीम इंडिया के प्लेयर्स को वनडे फॉर्मेट में पूरी तरह नजर अंदाज किया है। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नॉमिनी के नाम का एलान किया है। इस रेस में 4 खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, एक भी भारतीय प्लेयर को जगह नहीं दी गई है।
इन प्लेयर को मिली जगह
श्रीलंका के दो दिग्गज खिलाड़ी, अफगानिस्तान का एक युवा ऑलराउंडर और वेस्टइंडीज का एक आक्रामक बल्लेबाज को आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की दौड़ में शामिल किया गया है। आईसीसी ने वानिंदु हसरंगा, अजमतुल्लाह उमरजई, कुसल मेंडिस और शेरफेन रदरफोर्ड को इस सूची में जगह दी गई है।
The best of the best 🌟
Four standout stars from 2024 are in the running for ICC Men’s ODI Cricketer of the Year 🙌#ICCAwardshttps://t.co/pTwcX3mrzN
— ICC (@ICC) December 29, 2024
इस साल वनडे में हसरंगा का प्रदर्शन
इस साल वनडे में हसरंगा का प्रदर्शन शानदार रहा। वह 2024 में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 मैच की 10 पारियों में 15.61 की औसत और 5.36 की इकॉनमी से 26 शिकार किए। 7/19 एक मैच में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। इसके अलावा साल 2024 में उन्होंने वनडे में 87 रन भी बनाए।
उमरजई के प्रदर्शन पर नजर
इस साल वनडे में अजमतुल्लाह उमरजई के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैच की 12 पारियों में 52.12 की औसत और 105.56 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने 7 विकेट भी झटके।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'जड्डू ज्यादा दांत मत दिखा', रोहित शर्मा ने बीच मैच में लगाई रवींद्र जडेजा को फटकार, Video हो गया वायरल
मेंडिस के इस साल आंकड़े
कुसल मेंडिस इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल खेले 17 वनडे में 53.00 की औसत और 90.59 की स्ट्राइक रेट से 742 रन बनाए। इस दौरान मेंडिस ने 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाया।
रदरफोर्ड ने बनाए 425 रन
वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड ने इस साल 9 वनडे में 425 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 106.25 की और स्ट्राइक रेट 120 की रही है। एकदिवसीय में इस साल उनके बल्ले से 4 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक निकला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।