Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs SL: 7 बल्लेबाज नहीं पहुंचे दहाई अंक में, 1 बल्लेबाज ने अकेले लड़ी लड़ाई, न्यूजीलैंड की पिट गई भद्द, 140 रनों से मिली हार

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 02:05 PM (IST)

    न्यूजीलैंड की कोशिश थी की वह ऑकलैंड में तीसरा वनडे जीत श्रीलंका को 3-0 से मात दे लेकिन उसके बल्लेबाजों ने उसे निराश कर दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 291 रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाए और 140 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को जीत श्रीलंकाई टीम ने थोड़ी सी ही सही अपनी लाज बचा ली है।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड को तीसरी वनडे मैच में मिली हार

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर अपनी लाज बचा ली है। तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत न्यूजीलैंड ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी। इसके बाद श्रीलंका के सामने चुनौती थी कि वह मेजबान टीम को 3-0 की स्कोरलाइन हासिल करने से रोके जिसमें वह सफल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका ने ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 290 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम 29.4 ओवरों में महज 150 रन बनाकर ढेर हो गई। हालांकि, न्यूजीलैंड 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही।

    यह भी पढे़ं- SL vs NZ: अर्धशतक लगाते ही मैदान पर गिर पड़ा श्रीलंकाई बल्लेबाज, लंगड़ाते हुए जाना पड़ा बाहर

    श्रीलंकाई गेंदबाजों का कहर

    291 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। चार रनों पर ही उसने अपने दो विकेट खो दिए। विल यंग बिना खाता खोले और रचिन रवींद्र एक रन बनाकर आउट हो गए। यहां से जो विकटों की लाइन लगी शुरू हुई वो रुकी नहीं। तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने एक छोर संभाले रखते हुए थोड़ी लड़ाई जरूर लड़ी।

    डेरिल मिचेल (2), टॉम लैथम (0), ग्लेन फिलिप्स (0) जल्दी पवेलियन लौट लिए। मेजबान टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई अंक में पहुंच सके। चैपमैन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने इतनी ही गेंदें खेलीं और 10 चौके मारे। उनके अलावा मिचेल ब्रेसवेल ने 13, नाथन स्मिथ ने 17 और मैट हेनरी ने 12 रन बनाए।

    श्रीलंका के लिए अश्तिा फर्नांडो, महीष तीक्षणा और एहसान मलिंगा ने तीन-तीन विकेट लिए। जानिथ ने एक विकेट लिया।

    श्रीलंका का दमदार प्रदर्शन

    श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। टीम के लिए सबसे ज्यादा 66 रन पाथुम निसांका ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने छह चौके और पांच छक्के मारे। निसांका ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया था वह चोटिल हो गए थे और बाहर चले गए थे। बाद में वह वापस आए।

    उनके अलावा श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 54 रन बनाए। जानिथ लियानगे ने 53 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा दो छक्के मारे। कामिंडू मेंडिस 46 रन बनाने में सफल रहे।

    यह भी पढ़ें- डेब्यू मैच में ही छा गए केन विलियमसन, 150 की स्ट्राइक रेट से जड़ा तूफानी अर्धशतक; IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड