Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने World Test Championship 2023 फाइनल की तारीख का किया ऐलान, द ओवल में खेला जाएगा मुकाबला

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 04:16 PM (IST)

    World Test Championship 2023 final आईसीसी ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख की घोषणा कर दी है। डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 फाइनल मुकाबला द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचने के मजबूत दावेदार हैं।

    Hero Image
    विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख की घोषणा कर दी है। इस साल द ओवल मैदान पर डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचने के मजबूत दावेदार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से तस्‍वीर साफ हो जाएगी कि फाइनल में कौन सी दो टीमें पहुंचेंगी। बता दें कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून 2023 तक द ओवल में खेला जाएगा। आईसीसी ने 12 जून को रिजर्व डे भी रखा है। यह इसलिए क्‍योंकि पिछली बार भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित हुआ था।

    न्‍यूजीलैंड विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 की गत चैंपियन हैं, लेकिन उन्‍हें शायद अपने खिताब की रक्षा करने का मौका नहीं मिलेगा। याद दिला दें कि न्‍यूजीलैंड ने डब्‍ल्‍यूटीसी 2021 फाइनल में भारत को 2021 में 8 विकेट से मात दी थी। यह मुकाबला साउथैम्‍प्‍टन में खेला गया था।

    बहरहाल, मौजूदा विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्‍ट्रेलिया 75.56 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्‍थान पर है। इसके बाद भारत 58.93 प्रतिशत के साथ दूसरे स्‍थान पर है। यही वजह है कि आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी दोनों टीमों के लिए महत्‍वपूर्ण हैं। सीरीज के नतीजे से पता चलेगा कि 7 जून को फाइनल में कौन सी दो टीमें हिस्‍सा लेंगी। श्रीलंका (53.33) और दक्षिण अफ्रीका (48.72) प्रतिशत के साथ क्रमश: तीसरे व चौथे स्‍थान पर हैं।

    यह भी पढ़ें: अस्‍पताल में ठीक हो रहे Rishabh Pant को Kapil Dev आखिर क्‍यों 'थप्‍पड़' मारना चाहते हैं? यहां जानें वजह

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: सूर्या या गिल? पहले टेस्ट में किसे मिलेगा मौका, कप्तान Rohit Sharma ने किया खुलासा