Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्‍पताल में ठीक हो रहे Rishabh Pant को Kapil Dev आखिर क्‍यों 'थप्‍पड़' मारना चाहते हैं? यहां जानें वजह

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 02:58 PM (IST)

    Kapil Dev on Rishabh Pant 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता कप्‍तान कपिल देव ने कहा कि ऋषभ पंत ठीक हो जाएं फिर वो उन्‍हें थप्‍पड़ मारना चाहेंगे। पंत गंभीर कार एक्‍सीडेंट के बाद ठीक होने में जुटे हुए हैं। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने नई स्‍टोरी पोस्‍ट करके अपने बारे में अपडेट दी।

    Hero Image
    कपिल देव आखिर ऋषभ पंत को क्‍यों थप्‍पड़ मारना चाहते हैं?

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को गंभीर कार एक्‍सीडेंट के बाद क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। पंत की कार घटनास्‍थल पर जल गई थी और वो किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हुए थे, लेकिन इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज को काफी चोटे लगी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत इस समय चोटों से उबरने में जुटे हुए हैं। उन्‍होंने हाल ही में अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिये बताया कि ठीक होने की प्रक्रिया जारी है। भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने हल्‍के अंदाज में कहा कि ऋषभ पंत के ठीक हो जाने के बाद वो उन्‍हें एक थप्‍पड़ मारना चाहते हैं।

    कपिल देव ने अनकट के वीडियो में कहा कि पंत की गैरमौजूदगी ने टीम को मुश्किलों में डाल दिया है। जब बच्‍चा कोई गलती करता है तो उसके माता-पिता उसे मारते हैं, वैसे ही कपिल देव पंत के ठीक होने के बाद पंत को थप्‍पड़ मारना चाहते हैं।

    देव ने कहा, 'मुझे ऋषभ पंत से बहुत प्‍यार है। मैं चाहता हूं कि वो जल्‍दी ठीक हो जाएं ताकि उन्‍हें थप्‍पड़ मारूं और अपना ध्‍यान रखने को कह सकूं। आपके एक्‍सीडेंट के कारण, पूरी टीम बिखर गई है। मैं उनसे प्‍यार करता हूं, लेकिन मुझे उन पर गुस्‍सा भी आ रहा है। आज के समय में युवा इस तरह की गलती कैसे कर सकते हैं? इसके लिए एक थप्‍पड़ बनता है।'

    महान क्रिकेटर ने कहा, 'सबसे पहले उन्‍हें पूरी दुनिया से खूब प्‍यार और दुआएं मिली। भगवान करें कि वो जल्‍दी स्‍वस्‍थ हो जाएं। पहले तो यह है, लेकिन इसके बाद माता-पिता के जैसे एक थप्‍पड़ क्‍योंकि बच्‍चे ने गलती की है।' पंत ठीक होने में जुटे हैं और उनके लंबे समय तक मैदान से दूर रहने की उम्‍मीद है। पंत के बारे में पक्‍की खबर है कि वो आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी और आईपीएल में नहीं खेलेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'ऑस्‍ट्रेलिया एक भी टेस्‍ट नहीं जीत पाएगा', बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने पहले टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की प्‍लेइंग 11, इन्‍हें बाहर करके फैंस को चौंकाया