Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एशेज सीरीज के बीच इंग्लैंड को लगा झटका, दिग्गज क्रिकेटर का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

    Updated: Sun, 28 Dec 2025 08:50 PM (IST)

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और एशेज सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस सीरीज के दौरान टीम को एक बुरी खबर मिली है। उसके एक पूर्व ...और पढ़ें

    Hero Image

    इंग्लैंड के दिग्गज का हुआ निधन

    कार्डिफ, एपी: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और बाद में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चीफ एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाले ह्यू मॉरिस का निधन हो गया है। वह 62 साल के थे।

    मॉरिस की घरेलू क्रिकेट वेल्श काउंटी में टीम रही ग्लैमॉरगन ने रविवार को एक बयान में कहा कि मॉरिस का निधन पिछले कुछ 'बेहद मुश्किल' सालों के बाद हुआ। कई साल पहले उन्हें अपनी आंतों के कैंसर का पता चला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लैमॉरगन को बनाया विजेता

    प्रारंभिक बल्लेबाज के तौर पर मॉरिस ने इंग्लैंड के लिए तीन मैच खेले और 1997 में ग्लैमॉरगन को काउंटी चैंपियन बनने में मदद की। यह उनके संन्यास से पहले का आखिरी साल था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 40.29 के औसत से 19,785 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने 16 सालों तक ईसीबी में कई भूमिकाओं में काम किया, जिसमें पुरुषों की नेशनल टीम के सफल दौर के दौरान सीईओ के रूप में भी शामिल है। ग्लैमॉरगन के मौजूदा सीईओ डैन चेरी ने कहा कि मारिस एक महान खिलाड़ी, एक अथक प्रशासक, और बहुत गरिमा और ईमानदारी वाले एक बेहतरीन इंसान थे।

    इंग्लैंड में दुख का माहौल

    मॉरिस के निधन की खबर से इंग्लैंड क्रिकेट में शोक का माहौल है। इंग्लैंड की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां एशेज सीरीज में हिस्सा ले रही है। उसने एमसीजी में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी और 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच जीता।

    यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम नहीं थी सर्वश्रेष्ठ, दिग्गज बल्लेबाज ने अंग्रेजों की जीत के बाद दिया हैरान करने वाला बयान

    यह भी पढ़ें- Ashes 2025: बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में हार के बाद बिफरे स्टीव स्मिथ, पिच को दोष दे झाड़ा खराब प्रदर्शन से पलड़ा