Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए किया अपनी Playing 11 का एलान, तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी 'स्‍टोक्‍स ब्रिगेड'

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 01:32 PM (IST)

    गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड ने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में चार स्पिनरों और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है जिसमें लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    इंग्लैंड ने अपनी टीम में चार स्पिनरों और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। England playing XI for 1st test against India: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज Ind vs Eng 1st Test का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड ने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड ने टीम में शामिल किए चार स्पिनर

    इंग्लैंड ने अपनी टीम में चार स्पिनरों और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है, जिसमें लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ओली पोप, बेन फॉक्स, रेहान अहमद और जैक लीच ने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज Ashes  2023 के आखिरी टेस्ट में शामिल नहीं होने के बाद अब वापसी की है। 

    भारतीय स्पिनर होंगे इंग्लैंड के लिए चुनौती

    इंग्लैंड की टीम के लिए भारतीय स्पिनरों Indian spinners से निपटना बड़ी चुनौती होगी। भारतीय स्पिनर अपनी फिरकी में मेहमान बल्लेबाजों को उलझाने की कोशिश करेंगे। पिछली बार भी भारत ने इंग्लैंड टीम की इस कमजोरी का फायदा उठाया था।   

    ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे KL Rahul, दो विकेटकीपर को टीम में मिली जगह, Dhruv Jurel करेंगे डेब्यू

    अश्विन की फिरकी पर थिरकेंगे इंग्लिश बललेबाज

    पिछली बार जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी तो स्पिनर ने अंग्रेजी टीम के खिलाफ चार मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja सीरीज में शामिल नहीं थे। भारतीय पिचों पर कम उछाल के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी परेशान हुए थे और रन बनाने में नाकामयाब साबित हुए थे।

    इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

    जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) , बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच

    ये भी पढ़ें: इंग्लिश बल्लेबाजों का 'टेस्ट' लेंगे भारतीय स्पिनर, R Ashwin से थर-थर कांपती है इंग्लैंड की टीम, गुरुवार से होगा पहला मैच