Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng: "हम परिस्थितियों के अनुसार खेलेंगे", हेड कोच Rahul Dravid ने सीरीज के आगाज से पहले 'बैजबॉल शैली' पर दिया बड़ा बयान

    By Jagran News Edited By: Geetika Sharma
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:35 AM (IST)

    भारतीय कोच द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड की बैजबाल शैली के जवाब में हमारे बल्लेबाज अति आक्रामक रवैया नहीं अपनाएंगे। हम परिस्थितियों के अनुसार खेलेंगे। 174 टेस्ट में जीत और 177 टेस्ट में हार के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में उतरेगी। भारतीय स्पिनर इंग्लिश टीम के बड़ी चुनौती होगें और टीम की परीक्षा भी लेंगे। साथ ही टर्न पिच पिछली सीरीज में अंग्रेजों के लिए सिरदर्द बनी थी

    Hero Image
    भारतीय कोच द्रविड़ ने इंग्लैंड की 'बैजबाल' शैली' पर बड़ा बयान दिया। फोटो- एक्स

    नई दिल्ली, प्रिंट। Ind vs ENG test series 2024: भारतीय कोच द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड की 'बैजबाल' शैली के जवाब में हमारे बल्लेबाज अति आक्रामक रवैया नहीं अपनाएंगे। हम परिस्थितियों के अनुसार खेलेंगे। हमारी बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष छह सात बल्लेबाज में ज्यादातर ऐसे है, जिनका खेल नैसर्गिक रूप से सकारात्मक खेल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हम कुछ बदलाव करने से बचना चाहेंगे। मैं हालांकि अपने बल्लेबाजों से अति रक्षात्मक खेल की उम्मीद नहीं कर रहा हूं।

    भारत के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड

    अगर दोनों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो 174 टेस्ट में जीत और 177 टेस्ट में हार के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में उतरेगी। अगर भारत ये सीरीज 4-0 या 5-0 से जीतने में सफल रहता है तो 92 वर्षों के टेस्ट इतिहास में उसके नाम पहली बार हार से ज्यादा जीत हो जाएंगी।

    ये भी पढ़ें: इंग्लिश बल्लेबाजों का 'टेस्ट' लेंगे भारतीय स्पिनर, R Ashwin से थर-थर कांपती है इंग्लैंड की टीम,  गुरुवार से होगा पहला मैच

    जेम्स एंडरसन रचेंगे इतिहास

    11 विकेट लेने के साथ ही जेम्स एंडरसन भारत के विरुद्ध 150 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लेंगे। अगर वह 23 विकेट ले लेते हैं तो वह 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

    ये भी पढ़ें: ENG के खिलाफ Team India को महंगी न पड़े जाए ये भूल, टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों को नहीं आया BCCI का बुलावा