Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Games 2026 Cricket: एशियन गेम्स 2026 में हुई क्रिकेट की वापसी, इस खेल को भी मिली मंजूरी

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 04:29 PM (IST)

    जापान के ऐची-नागोया एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट को बरकरार रखा गया है। यह फैसला एशियाई ओलंपिक परिषद ने सोमवार को AINAGOC बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 41वीं बैठक में लिया। इसके साथ ही मार्शल आर्ट्स को भी अगले साल एशियन गेम्स 2026 में शामिल करने की मंजूरी मिल गई है।

    Hero Image
    एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट की हुई वापसी। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जापान में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होने वाले ऐची-नागोया एशियन गेम्स 2026 के लिए क्रिकेट को बरकरार रखा गया है। यह फैसला एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने सोमवार (28 अप्रैल) को AINAGOC बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 41वीं बैठक में लिया। साथ ही, मार्शल आर्ट्स को भी अगले साल एशियाई खेलों में शामिल करने को मंजूरी दे दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओसीए ने अपने बयान में कहा, खेल कार्यक्रम के संकलन में नवीनतम प्रगति 28 अप्रैल सोमवार को नागोया सिटी हॉल में एआईएनएजीओसी निदेशक मंडल की 41वीं बैठक में हुई जब क्रिकेट और मिश्रित मार्शल आर्ट दोनों को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई।

    चौथी बार किया गया शामिल

    बता दें कि क्रिकेट चौथी बार एशियन गेम्स में शामिल होगा। इसे सबसे पहले 2010 में ग्वांगझू में हुए एशियाई खेलों और फिर 2014 में इंचियोन में शामिल किया गया था। लेकिन तब इन खेलों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा नहीं दिया गया था। हालांकि, जब 2023 में हांग्जो में होने वाले एशियाई खेलों में इस खेल की वापसी हुई, तो इन मैचों को टी20 अंतरराष्ट्रीय माना गया।

    भारत ने जीता था गोल्ड

    भारत ने मेंस और विमेंस कटेगरी में स्वर्ण पदक जीता, जबकि बांग्लादेश ने दोनों वर्ग में कांस्य पदक जीता। अफगानिस्तान और श्रीलंका ने क्रमशः मेंस और महिला वर्ग में रजत पदक जीता। उनके अलावा, पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव, मंगोलिया, हांगकांग, जापान, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया ने दोनों श्रेणियों में भाग लिया।

    ओलंपिक में भी क्रिकेट शामिल

    गौरतलब हो कि आइची प्रान्त सभी क्रिकेट मैचों की मेजबानी करेगा, लेकिन अभी तक मैदान तय नहीं हुआ है। मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे, जैसा कि पिछली बार हुआ था। इस बीच, 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने से भी दुनिया भर में इस खेल के प्रति रुचि बढ़ी है।

    यह भी पढे़ं- Olympics Cricket Venue: ओलंपिक 2028 में कहां खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले? ICC ने किया वेन्यू का एलान

    यह भी पढ़ें- Los Angeles Olympics 2028: अब ओलंपिक में भी क्रिकेट, 6 टीमों के बीच होगी मेडल के लिए भिड़ंत