Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारतीय टीम को मिला बड़ा एडवांटेज, न्यूजीलैंड का प्रमुख हथियार हुआ चोटिल

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 04:32 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए जहां बुरी खबर है तो वहीं भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है। कीवी टीम के चोटिल तेज गेंदबाज मैट हेनरी का फाइनल खेलना संदिग्ध है। हालांकि मिचेल सेंटनर ने वापसी की उम्मीद जताई है। वहीं हेड कोच स्टीड ने कहा कि अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता है। सेमीफाइनल के दौरान हेनरी का कंधा चोटिल हो गया था।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे मैट हेनरी। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का रविवार को फाइनल खेलना संदिग्ध लग रहा है। मैट हेनरी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह भारत के खिलाफ पहले पावरप्ले में कमाल की गेंदबाजी करते आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने फाइनल के लिए मैट हेनरी की उपलब्धता के बारे में उम्मीद जताई है, क्योंकि उन्हें बीच में तीन दिन का आराम मिला है। इसके अलावा, खुद को चोटिल करने के बाद हेनरी नेट ट्रेनिंग के दौरान न केवल फील्डिंग करने आए, बल्कि उन्होंने गेंदबाजी भी की।

    कैच लेते समय हुए चोटिल

    हालांकि, शुक्रवार को दुबई में मीडिया से बात करते हुए न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हेनरी की उपलब्धता पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। हेनरी लाहौर में हेनरिक क्लासेन का कैच लेते समय चोटिल हो गए थे।

    कोच ने कहा- 'अभी कुछ नहीं'

    हेड कोच स्टीड ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया है। हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाई हैं, और हम उसे इस मैच में खेलने का हर मौका देंगे। हालांकि, इस स्तर पर अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

    अपनी गति और मूवमेंट से किया है परेशान

    याद हो कि 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से हेनरी ने अपनी गति और मूवमेंट से भारत के शीर्ष क्रम के लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी की हैं। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भी हेनरी ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। उन्होंने पारी की शुरुआत में अपनी सीम मूवमेंट से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था।

    यदि भारत के खिलाफ फाइनल में मैट हेनरी उपलब्ध नहीं होते हैं तो जैकब डफी को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। जैकब ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: 48 ओवर 10 विकेट... न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का कहर, पावरप्ले में भारत के खिलाफ की घातक गेंदबाजी

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ऐसा पहली बार हुआ टीम इंडिया के साथ... मैट हेनरी ने 'पंजे' के साथ रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में किया कमाल