Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में अपने अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना चाहती है अफगान टीम, BCCI से मांग रही इजाजत, लखनऊ में आयोजित करना चाहती है मैच

    By Jagran News Edited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 10:38 AM (IST)

    अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर से अपने टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए बीसीसीआई के संपर्क में है। इससे पहले भी अफगानिस्तान भारत में अपने टूर्नामेंट आयोजित करना चाहता था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद जुलाई में बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट की सीरीज खेलनी है। टीम लखनऊ में काम करना चाहती है।

    Hero Image
    केंद्र सरकार के जरिये बातचीत आगे बढ़ा रहा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड। फोटो- एक्स

    अभिषेक त्रिपाठी, सेंचुरियन। Afghanistan cricket board wants to organise match in India: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) भारत में फिर से अपने टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संपर्क में है। इससे पहले एसीबी अपने टूर्नामेंट भारत में लखनऊ, ग्रेटर नोएडा और देहरादून में आयोजित कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीबी ने बदला था रुख-

    हालांकि पिछले साल से उसने अपनी मेजबानी वाले अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले हैं। 2021 के अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान का प्रभुत्व हो गया था और इसके बाद से एसीबी ने अपना रुख बदला था। पिछले साल नवंबर में एसीबी ने यूएई में अगले पांच साल तक अपनी घरेलू सीरीज कराने का करार किया था, लेकिन अब उसका मन फिर बदला हुआ नजर आ रहा है।

    अफगानिस्तान में नहीं खेलना चाहती कोई टीम-

    एसीबी के सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद जुलाई में बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट की सीरीज खेलनी है। मालूम हो कि अफगानिस्तान के राजनीतिक और भौगोलिक हालात के कारण कोई अन्य टीम वहां पर मैच खेलने नहीं जाती।

    दूसरे देशों में सीरीज आयोजित करता है अफगानिस्तान-

    सुरक्षा कारणों से अफगानिस्तान अपनी घरेलू सीरीज दूसरे देशों में आयोजित करता आया है। आईसीसी से मान्यता मिलने के बाद उसने कई वर्षों तक भारत को अपना बेस बनाया था। उसकी अंतरराष्ट्रीय टीम यहां अभ्यास करती थी और यहीं पर अपने अंतरराष्ट्रीय मैच भी आयोजित करती थी।

    ये भी पढ़ें:- Babar Azam की नन्ही फैन को Christmas के मौके पर मिला बड़ा तोहफा, सोशल मीडिया पर वायरल ये क्यूट वीडियो

    बीसीसीआई ने की अफगानिस्तान की मदद-

    बीसीसीआई ने भी अपने पड़ोसी देश के क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी मदद की थी। हालांकि इसके बाद एसीबी ने दूसरे देशों की ओर रुख कर दिया था। एसीबी सूत्र ने कहा कि हमारे क्रिकेट संघ ने भारत सरकार के जरिये बातचीत को आगे बढ़ाया है और यह उच्च स्तरीय बातचीत आखिरी स्तर पर है। जल्द ही इस पर घोषणा हो सकती है।

    लखनऊ में खेलना चाहती है एसीबी मैच-

    एसीबी अपने मैच लखनऊ में खेलना चाहता है क्योंकि वहां का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम काफी अच्छा है और वहां मैच आयोजित कराने में लागत भी कम आती है। हालांकि आयोजन स्थल फाइनल करने से पहले जुलाई में होने वाली वर्षा को भी ध्यान में रखा जाएगा क्योंकि उस समय भारत में कई स्थानों पर बारिश का मौसम रहता है।

    बीसीसीआई अधिकारी ने बयान देने से किया इंकार-

    जब इस बारे में बीसीसीआई के पदाधिकारी से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। हालांकि अफगानी टीम दक्षिण अफ्रीका में चल रही टेस्ट सीरीज के बाद भारत के विरुद्ध उसी की धरती में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसकी मेजबानी भारत करेगा।

    ये भी पढ़ें:- बीच मैच बल्लेबाजी और गेंदबाजी छोड़ ये क्या करने लगे लाबुशेन और हसन अली, रोके नहीं रुक रही हंसी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो