IND vs ENG: 600 विकेट पूरे करके Ravindra Jadeja ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, कपिल देव के खास क्लब में मारी एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद इस फॉर्मेट में वापसी करने वाले जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाजी। 14 महीने बाद वनडे खेल रहे रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 2.90 की इकोनॉमी से 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद इस फॉर्मेट में वापसी करने वाले जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाजी।
14 महीने बाद वनडे खेल रहे रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 2.90 की इकोनॉमी से 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इतना ही नहीं जडेजा के 600 विकेट भी पूरे हो गए।
रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में अब तक 352 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 411 पारियों में भारतीय ऑलराउंडर ने 28.95 की औसत और 3.51 की इकोनॉमी से 600 विकेट अपने नाम किए हैं। जहीर खान ने अपने करियर में खेले 303 इंटरनेशनल मैच की 373 पारियों में 597 विकेट लिए थे। नागपुर टेस्ट से पहले जडेज और जहीर बराबरी पर थे।
L. B. W!
Joe Root gets out.
Ravindra Jadeja strikes! 👌
4⃣th success with the ball for #TeamIndia! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @imjadeja | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gcXuspFFNT
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
- अनिल कुंबले: 953 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन: 765 विकेट
- हरभजन सिंह: 707 विकेट
- कपिल देव: 687 विकेट
- रवींद्र जडेजा: 600 विकेट
ये भी पढ़ें: Virat Kohli को रास आता है नागपुर का मैदान, पिछले मैच में किया था धूम-धड़ाका; फॉर्म में वापसी में रोड़ा बनी चोट
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। दिग्गज भारतीय स्पिनर ने 401 मैच की 499 पारियों में 953 सफलताएं प्राप्त की थीं। हाल ही में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने 287 मुकाबलों में 765 विकेट अपने नाम किए थे। इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह और चौथे पर कपिल देव हैं। अब जडेजा की भी इस क्लब में एंट्री हो गई है।
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट
- रवींद्र जडेजा: 42
- जेम्स एंडरसन: 40
- एंड्रयू फ्लिंटॉफ: 37
- हरभजन सिंह: 36
- जवागल श्रीनाथ: 35
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।