Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vijay Hazare Trophy: 15 चौके और 8 छक्के... Dhruv Jurel ने ठोका अपना पहला लिस्ट-ए शतक

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 01:32 PM (IST)

    Dhruv Jurel News: ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए अपने लिस्ट-ए करियर का पहला शतक जड़ा। उ ...और पढ़ें

    Hero Image

    Dhruv Jurel का पहला लिस्ट-ए क्रिकेट शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Dhruv Jurel Century: भारतीय विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट का पहला शतक ठोक दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के तीसरे राउंड मैच में यूपी की टीम का सामना बड़ौदा से हो रहा है। राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में यूपी के विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल ने बल्ले से तबाही मचाई और 101 गेंद पर नाबाद 160 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये उनके लिस्ट-ए करियर का पहला शतक भी रहा। 78 गेंदों का सामना करते हुए ध्रुव ने ये शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर यूपी की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 369 रन का टोटल बनाया। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में भी ध्रुव ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

    Dhruv Jurel का पहला लिस्ट-ए क्रिकेट शतक

    दरअसल, 24 साल के ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel List-A Century) ने नंबर-3 पर बैटिंह करते हुए बड़ौदा की टीम के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक किया और मैदान पर चौके-छक्कों की खूब बौछार की। उन्होंने रसिख सलाम की खूब खबर ली और उनके ओवर में 14 गेंदों पर 55 रन कूट डाले। जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी की ओर से शानदार अंदाज में शुरुआत की थी। उन्होंने हैदराबाद और चंडीगढ़ के खिलाफ शुरुआती दो राउंड में अर्धशतकीय पारियां खेली है। 

    बता दें कि जुरेल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

    रिंकू सिंह ने भी ठोका अर्धशतक

    यूपी की टीम की तरफ से ध्रुव जुरेल के 160 रन की नाबाद पारी के अलावा अभिषेक गोस्वामी ने 51 रन, जबकि कप्तान रिंकू सिंह ने 63 रन की पारी खेली। प्रशांत वीर ने 35 रन बनाए। यूपी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 369 रन बनाए।

    IPL 2026 से पहले RR के लिए गुड न्यूज

    ध्रुव जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है। ऐसे में उनकी ये शानदार फॉर्म देखकर राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी को काफी खुशी हो रही होगी। ध्रुव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रिटेन किया था।

    यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: क्यों रोहित-विराट नहीं खेल रहे विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा राउंड मैच? सामने आई वजह

    यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में पुराने यार से मिले रोहित शर्मा, दोस्त के कहने पर दिया ऑटोग्राफ, Video हो गया वायरल