Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 से पहले jos Buttler को सता रहा है डर, England के साथ कहीं दोबारा न हो जाए हादसा, खिलाड़ियों को दी नसीहत

    Updated: Thu, 30 May 2024 06:08 PM (IST)

    इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल की थी। इस टीम ने सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इंग्लैंड सिर्फ दूसरी टीम है जो टी20 में दो बार वर्ल्ड चैंपियन रही है। वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ये टीम मौजूदा विजेता के तौर पर उतरेगी।

    Hero Image
    जोस बटलर को सता रहा है बहुत बड़ा डर (ECB X Account)

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी लेकिन इस टीम ने निराश किया था। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को सेमीफाइनल तक में जगह नहीं मिली थी। उस वर्ल्ड कप में ये टीम बतौर मौजूदा विजेता के तौर पर उतरी थी। अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में भी ये टीम मौजूदा विजेता के दौर पर उतर रही है और टीम के कप्तान बटलर नहीं चाहते कि इस बार अपने फैंस को निराश करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल की थी। इस टीम ने सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इंग्लैंड सिर्फ दूसरी टीम है जो टी20 में दो बार वर्ल्ड चैंपियन रही है।

    यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली की सलाह आएगी BCCI के काम, कोच सेलेक्ट करना होगा आसान, 'दादा' ने आखिर ऐसा क्या कह दिया

    खिलाड़ियों को दी सलाह

    बटलर चाहते हैं कि उनकी टीम भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से सीख ले और वेस्टइंडीज-अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उसका यूज करे। बटलर ने कहा है कि टीम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया था। बटलर ने माना कि उनकी टीम आजादी से खेलने और स्पष्ट सोच के साथ खेलने में कन्फ्यूज हो गई थी। बटलर ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "हम अच्छा नहीं खेले थे। मेरे लिए बड़ी सीख ये थी कि हम आजादी से खेलने और स्पष्ट सोच के साथ खेलने को लेकर कन्फ्यूज न करें।"

    बटलर ने कहा, "कई बार आप खिलाड़ियों को आजादी से खेलने देते हैं और इसमें ज्यादा दखल नहीं देना चाहते हैं। लेकिन आपको इस बात को भी सुनिश्चित करना होगा कि आप कुछ मिस न करें। अगर सोच साफ नहीं या आप इसे कुछ भी कहना चाहें, मैं फिर भी उम्मीद करूंगा कि हमने जैसा खेल दिखाया था उससे बेहतर दिखाएं।"

    ये करने की जरूरत नहीं

    बटलर ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि दोबारा कुछ तलाश करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये कुछ खोजने या तलाश करने की बात है। या ऐसा है कि आप किसी को कुछ मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ टी20 मैच ऐसे होते हैं जहां आपको 200 रनों से ज्यादा करने की जरूरत होती है। कुछ मैच ऐसे होते हैं जहां आपको 140 डिफेंड करने पड़ते हैं। "

    यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बैटर, नंबर-1 पर किंग कोहली