Move to Jagran APP

ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बैटर, नंबर-1 पर किंग कोहली

टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होना है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में इस मेगा इवेंट का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को जमकर रन बनाते हुए देखा जाता है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Thu, 30 May 2024 05:00 PM (IST)
ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बैटर, नंबर-1 पर किंग कोहली
T20 World Cup के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बैटर्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होना है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत साल 2007 से हुई थी और तब से लेकर अब तक कई क्रिकेटर्स देखने को मिले, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब नाम कमाया। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों को जमकर रन बनाते हुए देखा जाता है। ऐसे में जानते हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट।

T20 World Cup के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बैटर्स

1. Virat Kohli (1141 रन)

लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने टी20 विश्व कप के इतिहास में 27 मैच खेलते हुए 1141 रन बनाए है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग कोहली का राज है, लेकिन कोहली के बल्ले से भी इस टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगा है। कोहली ने कुल 14 अर्धशतक जड़े है।

2. Rohit Sharma( 963 रन)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने टी20 विश्व कप में कुल 39 मैच खेलते हुए 963 रन बनाए है। रोहित के बल्ले से इस दौरान 9 अर्धशतक निकले है। उनका टूर्नामेंट में उच्चतम स्कोर नाबाद 79 रन का रहा है।

यह भी पढ़ें: ENG W vs PAK W: Sophie Ecclestone ने 3 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर

3. युवराज सिंह (Yuvraj Singh -593 रन)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम है, जिन्होंने कुल 31 मैच खेलते हुए 593 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है। युवराज का इस टूर्नामेंट में उच्चतम स्कोर 70 का रहा है।

4. एम एस धोनी (MS Dhoni- 529 रन)

चौथे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने 33 मैचों में 529 रन बनाए है। इस दौरान धोनी का उच्चतम स्कोर 45 का रहा।

5. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir- 524 रन)

लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम है, जिन्होंने 21 मैच खेलते हुए 524 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं।