Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: बटलर ने बताया टीम इंडिया के लिए कितना स्कोर होगा काफी, भारत-पाकिस्तान फाइनल पर दी प्रतिक्रिया

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 08:49 AM (IST)

    IND vs ENG 2nd Semifinal टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पार स्कोर के बारे में बताया है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ की और सूर्यकुमार यादव को बैटर ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया है।

    Hero Image
    IND vs ENG 2nd Semifinal: जोस बटलर और सूर्यकुमाय यादव (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के करीब खड़ा है। दो और जीत टीम इंडिया और भारतीय फैंस के 15 साल के इंतजार को दूर कर देगा। इसके लिए टीम इंडिया को पहले इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम को हराना है। दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा जहां टीम इंडिया ने कई बेहतरीन यादें फैंस को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से इस मैदान पर पार स्कोर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके अनुसार इस मैदान पर 165 का स्कोर पर्याप्त होगा। हालांकि, उन्होंने साथ में यह भी कह दिया कि उन्हें पार स्कोर पर नहीं बल्कि विनिंग स्कोर पर भरोसा है।

    सूर्या को बताया बैटर ऑफ द टुर्नामेंट

    2022 की बात करें तो टीम इंडिया का सबसे चमकता सितारा सूर्यकुमार यादव रहा है जो एक कैलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या ने 3 अर्धशतकीय पारी सहित 225 रन बनाए हैं। सूर्या के बारे में जब जोस बटलर से सवाल किया गया तो उन्होंने सूर्या को "बैटर ऑफ द टूर्नामेंट" बताया।

    इसके अलावा सूर्या के खिलाफ अपनी रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी बल्लेबाज को आउट होने के लिए एक अच्छी गेंद की आवश्यकता होती है।

    भारत-पाकिस्तान फाइनल पर बोले बटलर

    जब उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते हैं। जब से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है तब से फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि 15 साल बाद, एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हो। 

    यह भी पढ़ें-PAK vs NZ Live Streaming: 1992 की जीत को रिपीट करने उतेरगा पाकिस्तान, कब और कहां देखें मुकाबला

    IND VS ENG: सूर्यकुमार यादव की बैटिंग Skill पर फिदा हुए नासिर हुसैन, सूर्या के शॅाट को लेकर बताई दिलचस्प बात