Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ Live Streaming: 1992 की जीत को रिपीट करने उतेरगा पाकिस्तान, कब और कहां देखें मुकाबला

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 06:57 AM (IST)

    PAK vs NZ 1st Semifinal Live Streaming सिडनी के मैदान में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यदि आप भी इस मैच का लाइन देखना चाहते हैं तो अपनाएं यह तरीका।

    Hero Image
    PAK vs NZ 1st Semifinal Live Streaming: केन विलियमसन और बाबर आजम (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। नीदरलैंड के उलटफेर के बाद ही सही पर पाकिस्तान की टीम अंतिम चार में पहुंचने में कामयाब रही और अब सेमीफाइनल में उसकी कोशिश होगी कि सिडनी की पिच पर न्यूजीलैंड को मात देकर ट्रॉफी जीतने की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर-12 की बात करें तो एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद 3 जीत और अपने भाग्य के सहारे अंतिम चार में पहुंची थी तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम 7 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी।

    लेकिन नॉक आउट मैच में पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का कारण रहा है।

    पिछले सात सालों में टीम 3 वर्ल्ड कप फाइनल खेली है लेकिन जीत नहीं दर्ज कर पाई है। उसने 2015 और 2019 में वनडे का वर्ल्ड कप तो तो 2021 में T20I वर्ल्ड कप फाइनल खेला है टीम के पास नॉक आउट में अपने प्रदर्शन को बदलने की चुनौती होगी।

    यदि आप भी टी20 वर्ल्ड कप के इस पहले सेमीफाइनल का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।

    कब होगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच?

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर, बुधवार को खेला जाएगा।

    कहां होगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच?

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच सिडनी में खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच?

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

    कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइन मैच?

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट्स्टार पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण की वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।