Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कौन-कौन सी टीम खेलेगी सेमीफाइनल

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 10:29 PM (IST)

    हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। भज्जी ने सेमीफाइनल में पहुंच सकने वाली चार टीमों के नाम बताए हैं। हरभजन सिंह ने भारत पाकिस्तान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनलिस्ट बताया है। दिलचस्प बात यह है कि भज्जी ने एक ही ग्रुप की तीन टीमों को संभावित सेमीफाइनलिस्ट बताया है। इनमें भारत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड शामिल हैं।

    Hero Image
    Harbhajan Singh ने चैंपियंस ट्रॉफी की सेमीफाइनलिस्ट टीमों का बताया नाम। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को बड़ी भविष्यवाणी की है। दिग्गज स्पिनर ने चैंपियंस ट्रॉफी के चारों संभावित सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए हैं। भज्जी ने इसमें दो एशियाई टीम और दो विदेशों को जगह दी है। इतना ही नहीं भज्जी ने जिन चार टीमों का नाम लिया है उनमें से तीन एक ही ग्रुप में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकट्रैकर को दिए एक इंटरव्यू में भज्जी ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम बताए। हरभजन सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत इस टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें हैं, इन दोनों के साथ-साथ डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का भी नाम लिया। हरभजन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गत चैंपियन और मेजबान पाकिस्तान एक बार फिर अपना प्रभाव छोड़ेगा।

    इन चार टीमों का लिया नाम

    भज्जी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया और भारत, लेकिन आप ऐसी प्रतियोगिताओं से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को बाहर नहीं कर सकते। इसलिए मेरे हिसाब से ये चार सेमीफाइनलिस्ट होंगे।

    एक ग्रुप की तीन टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल

    दिलचस्प बात यह है कि भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप में हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 19 फरवरी को टूर्नामेंट के पहले मैच में भिड़ेंगे। इस तारीख से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। भारत अपने मुकाबले यूएई में खेलेगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

    इस दिन खेला जाएगा सेमीफाइनल

    गौरतलब हो कि टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 4 और 5 मार्च को खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो वह अपने मैच यूएई में ही खेलेगा। पाकिस्तान ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। फाइनल मुकाबले में भारत को हराया था।

    यह भी पढे़ं- 'तबाह हो गया है भारतीय ड्रेसिंग रूम,' भज्जी ने चैपल युग से की मौजूदा टीम की तुलना, लीक कांड में सरफराज खान का किया बचाव

    यह भी पढे़ं- 'न टैटू और न फैंसी कपड़े', इस क्रिकेटर का चयन नहीं होने पर हरभजन भड़के, रोहित-कोहली को लेकर पूछा सवाल