'न टैटू और न फैंसी कपड़े', इस क्रिकेटर का चयन नहीं होने पर हरभजन भड़के, रोहित-कोहली को लेकर पूछा सवाल
हरभजन सिंह ने करुण नायर के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम के चयन के मानदंडों पर सवाल उठाए हैं। हरभजन ने कहा कि करुण नायर को नहीं चुना जाना अनुचित है। हरभजन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है लेकिन घरेलू सर्किट में रन बनाने वालों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विदर्भ के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का रास्ता तलाश कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने बीसीसीआई को घेरा है। अब हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टीम को लेकर बीसीसीआई की आलोचना की है।
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में नायर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं द्वारा उनकी अनदेखी किए जाने के बारे में विस्तार से बात की है। हरभजन सिंह ने तत्कालीन चयनकर्ताओं पर नायर को भारत के दूसरे तिहरे शतकवीर बनने के बाद तीन मैचों में टीम से बाहर करने का आरोप भी लगाया।
'मैं उनके आंकड़े देख रहा हूं'
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मैं उनके आंकड़े देख रहा हूं। 2024/25 में उन्होंने छह पारियां खेलीं, पांच में नाबाद रहे और 664 रन बनाए और उनका औसत शानदार है। उन्होंने 120 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने करुण नायर को नहीं चुना। यह अनुचित है।
'रोहित-कोहली फॉर्म में नहीं'
हरभजन ने आगे कहा, कई खिलाड़ियों का चयन सिर्फ दो मैचों के आधार पर होता है, कुछ का चयन सिर्फ आईपीएल के आधार पर होता है तो उनके लिए नियम अलग क्यों हैं? लोग कहते हैं कि रोहित और विराट फॉर्म में नहीं हैं और आप उन्हें रणजी में भेज रहे हैं। लेकिन जो रणजी खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं...आप उनकी अनदेखी क्यों कर रहे हैं? ये खिलाड़ी कब खेलेंगे? वे यहां रन बना रहे हैं।
छह पारियों में जड़ा है पांच शतक
बता दें कि छह मैचों में विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने पांच शतकों और 120.07 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 664 रन बनाए हैं। नायर छह मैचों में सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और वर्तमान में टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए फैंस और विशेषज्ञों ने भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद जताई थी।
2016 में जड़ा था तिहरा शतक
याद हो कि करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर तिहरा शतक लगाया था, लेकिन तीन मैचों के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। फिलहाल, गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ का सामना महाराष्ट्र से होगा। जहां एक बार फिर करुण नायर एक्शन में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।