Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने जिसे टीम से किया बाहर, उस खिलाड़ी की 8 साल बाद वापसी कराएंगे अजीत अगरकर!

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 03:36 PM (IST)

    भारतीय टीम के लिए साल 2016 में ऐतिहासिक पारी खेलने वाले बल्लेबाज करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचा रखा है। वह लगातार शतक पर शतक जमाते जा रहे हैं और इसी कारण वह आठ साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने की राह पर है। सेलेक्टर्स का ध्यान उनकी तरफ गया है और वह नायर पर नजरें टिकाए हुए हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली लंबे समय तक टीम इंडिया के कप्तान रहे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर आठ साल से टीम से बाहर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उनकी ये पारी ऐतिहासिक पारी है क्योंकि नायर ने अपने पहले ही टेस्ट शतक को तिहरे में बदला था, लेकिन इसके बाद नायर को ज्यादा मौके नहीं मिले और वह टीम से बाहर कर दिए गए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हार नहीं मानी और अब एक बार फिर वह सेलेक्टर्स की रडार पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली की कप्तानी में करुण नायर साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर गए थे। इसके बाद वह टीम से बाहर कर दिए गए। तब से नायर टीम में वापसी की कोशिश में हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शतक पर शतक जमा सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा। नायर ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 374 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 303 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल बनेंगे टेस्ट कप्तान? चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इसलिए हो रही टीम के एलान में देरी, सामने आई बड़ी वजह

    कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

    अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए जो प्रदर्शन किया है उसने अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति को ध्यान देने पर मजबूर किया है और कमेटी उन पर ध्यान भी दे रही है। अगर उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो जाए तो इसमें हैरानी नहीं होगी।

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट टीम में जगह पर संकट है। ऐसे में नायर टीम के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो टीम में इनका स्थान ले सकते हैं। नायर के पास घरेलू क्रिकेट का अनुभव है और वह अपने अनुभव से सीनियर खिलाड़ी का किरदार निभा सकते हैं।

    खेलने को नहीं मिल रही थी टीम

    नायर यूं तो कर्नाटक की टीम से खेलते थे, लेकिन एक समय ऐसा आ गया था जब घरेलू क्रिकेट में उनके पास खेलने को टीम नहीं थी। फिर उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अभय कुलकर्णी की मदद मांगी और फिर उन्होंने नायर को विदर्भ की टीम में जगह दिलाई।

    नायर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "वह ( कुलकर्णी) अंडर-19 टीम के समय में मेरे सेलेक्टर थे। मेरे पास ये आजादी थी कि मैं उनके पास जा सकूं। मैंने उनसे बात की और बताया कि सर मैं एक नई टीम देख रहा हूं तो क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं। इस तरह मैं विदर्भ आया।"

    यह भी पढ़ें- 'कोहली को पसंद नहीं थे अंबाती रायडू', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा, बताई 2019 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन की सच्चाई