Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तबाह हो गया है भारतीय ड्रेसिंग रूम,' भज्जी ने चैपल युग से की मौजूदा टीम की तुलना, लीक कांड में सरफराज खान का किया बचाव

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 05:29 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ड्रेसिंग रूम विवाद पर अपनी राय दी है। हरभजन सिंह ने कहा कि कैसे पता कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक की है। क्या पता यह कोच ने की है। हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि घर के विवाद आपस में ही सुलझाएं। भज्जी ने आज की स्थिति को ग्रेग चैपल के कार्यकाल से तुलना की है।

    Hero Image
    हरभजन सिंह ने ड्रेसिंग रूम कांड पर रखी अपनी राय। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में बड़े मतभेद हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि पिछले 6-8 महीनों में भारतीय टीम से जो खबरें सामने आई हैं, उससे संकेत मिलता है कि ड्रेसिंग रूम में दरार आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ड्रेसिंग रूम में दरार आ गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय टीम खेमों में बंटी हुई थी और एक वरिष्ठ खिलाड़ी खुद को टीम में मिस्टर फिक्सिट के तौर पर पेश कर रहा था, जो रोहित शर्मा के बर्खास्त होने की स्थिति में अंतरिम आधार पर कप्तानी कर सकता था।

    रोहित के ना खेलने से बढ़ा विवाद

    सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को भारतीय टीम से 'आराम' दिए जाने के बाद यह खबरें और तेज हो गईं। मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद को टीम से बाहर कर लिया है।

    हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, इसे आपस में सुलझा लो। इतना ड्रामा क्यों है। हर घर में झगड़े होते हैं, लेकिन यह बाहर नहीं आना चाहिए। पिछले 6-8 महीनों में हमने बहुत सी बातें सुनी हैं। अगर अजीत अगरकर आज कहते हैं कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हैं अगर सरफराज से नहीं बल्कि कोच से लीक हुई थी, तो क्या होगा? दोषारोपण का कोई मतलब नहीं है।

    ग्रेग चैपल युग से की तुलना

    स्पिनर ने मौजूदा भारतीय ड्रेसिंग रूम की तुलना ग्रेग चैपल के दौर के ड्रेसिंग रूम से की और कहा कि उन्होंने इस तरह की अंदरूनी लड़ाई पहले भी देखी है। उन्होंने कहा कि घर की बात है। इसे आपस में बैठकर सुलझाएं।

    हरभजन ने कहा, गौतम गंभीर नए हैं। उन्हें खिलाड़ियों को समझना होगा। खिलाड़ियों को उन्हें जानना होगा। बिना केमिस्ट्री के यह काम नहीं करेगा। मैंने यह पहले भी देखा है। 2006-08 के दौर में जब ग्रेग चैपल कोच थे, मैंने देखा कि पूरा ड्रेसिंग रूम बिखर गया था। इसका कारण यह था कि खिलाड़ियों ने दोषारोपण का खेल खेलना शुरू कर दिया था। मीडिया को इतनी सारी बातें कैसे पता चल गईं?

    यह भी पढ़ें- 'न टैटू और न फैंसी कपड़े', इस क्रिकेटर का चयन नहीं होने पर हरभजन भड़के, रोहित-कोहली को लेकर पूछा सवाल

    comedy show banner
    comedy show banner