Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो 22 साल वाले अंदाज में....' Mohammed Shami की फिटनेस पर खुलकर बोले Arshdeep Singh, बताया कब करेंगे वापसी

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 08:46 AM (IST)

    Arshdeep Singh on Mohammed Shami भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट दिया है। बता दें कि इस अनुभवी गेंदबाज को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया था। इस पर अर्शदीप ने कहा है कि घबराने की बात नहीं है वह जल्द ही वापसी करेंगे।

    Hero Image
    Arshdeep Singh ने Mohammed Shami की फिटनेस पर दिया अपडेट

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Arshdeep Singh on Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का और इंतजार करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20I मैच में उन्हें भारत की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20I मैच में 7 विकेट से रौंदा और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में शमी को नहीं चुने जाने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि वह फिट नहीं हैं। इस पर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट दिया हैं।

    Arshdeep Singh ने Mohammed Shami की फिटनेस पर दिया अपडेट

    दरअसल, स्टार पेसर अर्शदीप सिंह ने फैंस को ये यकीन दिलाया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि मोहम्मद शमी फिट हैं।

    अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh on Mohammed Shami Fitness) ने 33 साल के शमी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि वह युवा गेंदबाज की तरह बॉलिंग कर रहे हैं। बता दें कि अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मैच (India vs England T20I Series) में शमी की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 430 दिन बाद भी Mohammed Shami का नहीं खत्म हुआ इंतजार, प्लेइंग इलेवन से हुए बाहर; सूर्या ने बताया कारण

    इस शानदार प्रदर्शन के बाद अर्शदीप सिंह ने जियो सिनेमा के साथ हुए पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,

    "कल मैं शमी भाई से इसी चीज पर बात कर रहा था, क्योंकि जब वह गेंदबाजी कर रहे थे, तो जिस तरह से उनके हाथ से गेंद निकल रही थी वह वाकई शानदार थी। उनकी हर एक डिलीवरी को देखकर आपके मुंह से सिर्फ वाह! शब्द निकलता। बस कुछ और दिन का इंतजार करें आपको उनकी गेंदबाजी देखने को मिलेगी और उसे इंजॉय करेंगे। जिस तरह से शमी के हाथ से गेंद निकल रही है, उससे देखकर लग रहा है कि 22 साल वाले शमी भाई की बॉलिंग वापस आ गई है।"

    इससे पहल मोहम्मद शमी को नेट्स पर बॉलिंग करते हुए देखा गया, जहां वह स्टंप को अपना टारगेट बना रहे थे, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया, जिससे हर कोई हैरान रहा। सूर्या ने शमी को लेकर कहा कि शमी का कमबैक में अभी थोड़ा समय लगेगा।

    वहीं, प्रैक्टिस मैच में शमी को पैर पर पट्टी बांधे देखा गया था। बता दें कि शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वनडे विश्व कप 2023 में खेला था।