Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh: बीजापुर में नक्‍सलियों का हमला, आइईडी ब्‍लास्‍ट की चपेट में आने से सीएएफ जवान शहीद

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 03:11 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्‍सलियों ने सीएएफ के एक जवान पर हमला कर दिया। हमले में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की मौत हो गई। शहीद जवान पर हमला उस दौरान हुआ जब वह सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप से निकले थे।

    Hero Image
    Chhattisgarh: बीजापुर में नक्‍सलियों का हमला, आइईडी ब्‍लास्‍ट की चपेट में आने से सीएएफ जवान शहीद

    बीजापुर, जागरण डेस्क। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्‍सलियों ने सीएएफ (CAF) के एक जवान पर हमला कर दिया। हमले में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की मौत हो गई।

    मिली जानकारी के अनुसार, शहीद जवान पर हमला उस दौरान हुआ जब वह सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए तीमेनार कैंप से निकले थे। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने दी है।

    शहीद जवान को दिया जाएगा गार्ड आफ ऑनर

    मामला मिरतुर थानाक्षेत्र का है। नक्‍सलियों ने एटेपाल कैंप से एक किमी की दूरी पर टेकरी में आइईडी ब्‍लास्‍ट किया। जवान शहीद उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी था। बता दें कि जवान शहीद के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड आफ ऑनर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार

    इससे पहले, 23 मार्च को सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के कोत्तालेंड्रा के जगंलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मामले में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में चार से पांच नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ के बाद नक्सली अपने घायल साथियों को लेकर भाग गए।

    सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

    छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 25 फरवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए। यह मुठभेड़ जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में हुई। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान बम धमाके की आवाज भी सुनी गई।