Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sakti News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में करंट लगने से तीन लोगों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 08:11 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिश्रण मशीन गलती से बिजली आपूर्ति लाइन के तार के संपर्क में आ गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में तीन लोगों की करंट लगने से मौत

    सक्ती (छत्तीसगढ़), एएनआई। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में  तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

    खमरिया पंचायत की घटना

    बाराद्वार स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राजेश पटेल के अनुसार, घटना शनिवार को बाराद्वार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया पंचायत में हुई। मरने वालों में राजकुमार सेवक (28), प्रेमलाल महिलांगे (20) और अजय सिंह (20) शामिल हैं। एक व्यक्ति नंदलाल सिदार (27) झुलसने से बच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    एसएचओ के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिश्रण मशीन गलती से बिजली आपूर्ति लाइन के तार के संपर्क में आ गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा, "मृतकों की पहचान राजकुमार सेवक, प्रेमलाल महिलांगे और अजय सिंह के रूप में हुई है, जबकि परुव साहू और नंदलाल सिदार झुलसने से बच गए।"

    मामले की जांच जारी

    एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।