Sakti News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में करंट लगने से तीन लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिश्रण मशीन गलती से बिजली आपूर्ति लाइन के तार के संपर्क में आ गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

सक्ती (छत्तीसगढ़), एएनआई। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
खमरिया पंचायत की घटना
बाराद्वार स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राजेश पटेल के अनुसार, घटना शनिवार को बाराद्वार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया पंचायत में हुई। मरने वालों में राजकुमार सेवक (28), प्रेमलाल महिलांगे (20) और अजय सिंह (20) शामिल हैं। एक व्यक्ति नंदलाल सिदार (27) झुलसने से बच गया।
क्या है पूरा मामला
एसएचओ के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिश्रण मशीन गलती से बिजली आपूर्ति लाइन के तार के संपर्क में आ गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा, "मृतकों की पहचान राजकुमार सेवक, प्रेमलाल महिलांगे और अजय सिंह के रूप में हुई है, जबकि परुव साहू और नंदलाल सिदार झुलसने से बच गए।"
मामले की जांच जारी
एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।