Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NITI Aayog: क्यों बनाया गया नीति आयोग, जानिए देश के विकास में क्या है इसका योगदान

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 27 May 2023 04:08 PM (IST)

    65 साल की विरासत वाले योजना आयोग का नाम अब नीति आयोग है। इसके अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री होते हैं और यह आयोग सरकार के थिंक टैंक के रूप में काम करता है। चलिए समझते हैं कि नीति आयोग क्या है और इसका काम क्या है।

    Hero Image
    NITI Aayog contribution in the development of the country

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग की आज शनिवार को संचालन परिषद की अहम बैठक हुई। आज इस आयोग की आठवीं संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी ने की। 

    आपको बता दें कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को इस बैठक में शामिल होना था, लेकिन  इस बैठक को लेकर विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है और आठ राज्यों के मुख्यमंत्री ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए समझते हैं कि नीति आयोग क्या है और इसका उद्देशय और काम क्या है।

    क्या है नीति आयोग?

    नीति आयोग का गठन 1 जनवरी, 2015 को हुआ था। वैसे तो "नीति" शब्द का मतलब नैतिकता, व्यवहार, मार्गदर्शन आदि होता है, लेकिन इस मतलब का नीति आयोग से कोई लेना-देना नहीं है। नीति आयोग में नीति का मतलब "भारत बदलने के लिए राष्ट्रीय संस्थान" से है।

    आपको बता दें कि नीति आयोग को पहले योजना आयोग कहा जाता था, जिसकी 65 वर्षों की विरासत थी। इसे नीति आयोग से रिप्लेस किया गया है। यह देश की प्रमुख नीति-निर्माण संस्था है, जिससे देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जाती है।

    इससे भारत को दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने में मदद मिली है। NITI Aayog के निर्माण में "टीम इंडिया हब" और "नॉलेज एंड इनोवेशन हब" नामक दो हब भी शामिल हैं।

    टीम इंडिया हब केंद्र सरकार के साथ भारतीय राज्यों की भागीदारी की ओर ले जाती है और द नॉलेज एंड इनोवेशन हब संस्था के थिंक टैंक क्षमताओं का निर्माण करता है।

    नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। अध्यक्ष के अलावा एक उपाध्यक्ष और एक कार्यकारी अधिकारी होता है जिसकी नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है।

    नीति आयोग का उद्देश्य

    • इस आयोग का उद्देश्य एक मजबूत राज्य का निर्माण करना है जो एक गतिशील और मजबूत राष्ट्र बनाने में मदद करेगा।
    • नीति आयोग का उद्देश्य ग्राम स्तर पर एक विश्वसनीय रणनीति तैयार करने के तरीकों का निर्माण करना और इन्हें धीरे-धीरे सरकार के उच्च स्तरों पर एकत्रित करना है।
    • इसका उद्देश्य एक आर्थिक नीति को बनाना है जो राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को शामिल करती है।

    क्या है नीति आयोग का काम ?

    • नीति आयोग नियमित आधार पर सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर डेटा एकत्र करने के बजाय उच्च-गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए लक्ष्यों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करे।

    • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने पहले ही SDG लक्ष्यों और लक्ष्यों को विकसित करने के लिए मंत्रालयों के साथ बातचीत करने के लिए एक समानांतर अभ्यास शुरू कर दिया है।
    • इसके अलावा, केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस), जिसमें राज्यों द्वारा संचालित 'कोर', 'वैकल्पिक' और 'कोर ऑफ कोर' योजनाएं शामिल हैं, को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में की गई कुछ पहलों के साथ मैप किया गया है।
    • नीति आयोग का काम नीति और कार्यक्रमों में फ्रेमवर्क बनाना है। इसके अलावा नीति आयोग का काम सभी की बातें सुन उनका मूल्यांकन करना है।