Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price Today: ऑयल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट, यहां चेक करें दाम

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 07:36 AM (IST)

    कच्चे तेल के उतार चढ़ाव के बीच आज तेल कंपनियों ने देश भर के लिए पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट जारी कर दिए हैं। देश के मेट्रो शहरों के साथ-साथ अन्य सभी छोटे और बड़े शहरों के लिए तेल के दाम जारी कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    Latest Petrol and Diesel Rates for Friday 28 April

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार 28 अप्रैल के लिए देश में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज का दिन भी वाहन चलाने वालों के लिए राहत भरा है, क्योंकि आज भी तेल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने आज महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत अन्य शहरों के लिए भी तेल के दाम जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि तेल के दामों में 22 मई 2022 से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    महानगरों में तेल के दाम

    • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
    • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
    • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
    • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

    अन्य शहरों में तेल के दाम

    • नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
    • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
    • पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर
    • लखनऊ में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर
    • जयपुर में पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर
    • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
    • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
    • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

    रोजाना जारी होते हैं दाम

    देश की सभी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे कच्चे तेल की कीमतों और भारत सरकार के निर्देशों के तहत तेल के दामों को देश भर में तय करते हैं। देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए घर बैठे फोन पर तेल के दामों की जानकारी के लिए एसएमएस की सुविधा दी है।

    आपको सिर्फ 92249 92249 नंबर पर RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर भेजे सकते हैं। हालांकि दिल्ली वासियों अपने फोन पर RSP 102072 लिखकर इस नंबर पर 92249 92249 एसएमएस कर तेल के ताजा रेट्स पता कर सकते हैं।