Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकिंग सेक्टर के वैश्विक संकट का क्या है कारण, भारतीय बाजार भी हो रहे हैं प्रभावित

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 09:29 PM (IST)

    बीते कुछ समय से Credit Suisse बैंक लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है शेयरों की कीमत में लगातार आ रही कमी के चलते बैंक के शेयरहोल्डर्स भी अब इसका साथ छोड़ने लगे हैं। आइए जानते हैं डिटेल। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    What is the reason for the global crisis in the banking sector

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ दिनों से बाजार में बैंकिंग सेक्टर में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके कारण लगभग हर कम्पनी के शेयर तेजी से नीचे जा रहे हैं। इसके पीछे का प्रमुख कारण अमेरिकी बैंक सिलिकॉन वैली बैंक का दिवालिया घोषित होना है।जिसका असर न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत व यूरोप पर भी दिखाई दे रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां यूरोप के सबसे बड़े बैंकों में से एक Credit Suisse का हाल बदहाल हो चूका है। एक दिन में ही बैंक के शेयर्स 25 प्रतिशत तक गिर गए, वहीं पिछले तीन महीनो में आयी गिरावट की वजह से बैंक शेयर्स की कीमत एक तिहाई तक घट गयी है।

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

    आपको बता दें कि बीते कुछ समय से Credit Suisse बैंक लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है, शेयरों की कीमत में लगातार आ रही कमी के चलते बैंक के शेयरहोल्डर्स भी अब इसका साथ छोड़ने लगे हैं। बता दें कि स्विट्जरलैंड बेस्ड क्रेडिट सुइस बैंक में 9.9 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े शेयरहोल्डर 'सऊदी नेशनल बैंक' SNB ने इसमें और इन्वेस्टमेंट करने से इंकार कर दिया है।

    पिछले साल तक यूरोप ही नहीं बल्कि दनिया के सबसे बड़े बैंकों में से एक Credit Suisse की हालत पिछले साल से ही बिगड़ना शुरू हो गयी थी, जहां 16 मार्च, 2022 को इसके शेयर्स की कीमत 7.14 Swiss Franc यानि लगभग 635 रुपये थी, जो अब तक 76 फीसदी तक घट कर 1.7 Swiss Franc यानि 150 रुपये के करीब पहुंच गया है।

    हालांकि, अब क्रेडिट सुइस बैंक के बुरे दौर में उसके सबसे बड़े इन्वेस्टर सऊदी नेशनल बैंक ने किनारा कर लिया है, लेकिन अब उसकी मदद के लिए Swiss National Bank आगे आया है, और क्रेडिट सुइस को 50 अरब डॉलर का लोन दिया है, बता दें कि ये शार्ट टर्म लोन की तरह दिया गया है जिसकी मदद से Credit Suisse अपनी liquidity को मजबूत करने की कोशिश करेगा। इस बैंक के आधार सुधरने से भारतीय शेयर बाजार में भी सुधार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    लेखक- सत्यम सिंह