Waaree Energies पर अमेरिकी जांच का कितना पड़ेगा असर, कंपनी के इस बड़े बयान से सोमवार शेयर पर दिखेगा एक्शन!
वारी एनर्जीज (Waaree Energies Share Price) ने कहा है कि अमेरिकी जांच का उसकी निवेश योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी टेक्सास स्थित संयंत्र का विस्तार करेगी और अमेरिकी बाजार में सौर सेल निर्माण क्षमता स्थापित करने की संभावना तलाशेगी। कंपनी अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा को सभी आवश्यक जानकारी दे रही है और सभी कानूनों का पालन कर रही है।

नई दिल्ली। वारी एनर्जीज (Waaree Energies Share Price)ने रविवार को कहा कि सौर शुल्क चोरी की आशंका को लेकर अमेरिकी जांच से उसकी निवेश योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इनमें टेक्सास स्थित उसके संयंत्र का विस्तार और अमेरिकी बाजार में सौर सेल निर्माण क्षमता स्थापित करने की संभावना शामिल है।
वारी, सौर मॉड्यूल के निर्माण में सबसे बड़ी एकीकृत कंपनियों में से एक है। भारत में इसकी परिचालन क्षमता 13.3 गीगावाट है। कंपनी ने इस साल जनवरी में ह्यूस्टन, टेक्सास स्थित अपने अमेरिकी सौर मॉड्यूल निर्माण संयंत्र में 1.6 गीगावाट की प्रारंभिक स्थापित क्षमता के साथ परिचालन शुरू किया था।
टेक्सास स्थित इस संयंत्र को वित्त वर्ष 2026-27 तक 3.2 गीगावाट तक बढ़ाया जा रहा है। अमेरिकी सीमा शुल्क अधिकारियों ने पिछले सप्ता इस बात की जांच शुरू की थी कि क्या वारी ने चीन में बने सौर सेल और पैनलों को भारत में निर्मित बताकर शुल्क बचाया है।
फर्म ने कहा, ''जांच का हमारी निवेश योजनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। टेक्सास संयंत्र का 1.6 गीगावाट से 3.2 गीगावाट तक विस्तार पहले ही चल रहा है।''
कंपनी ने कहा कि अमेरिका स्थित मेयर बर्गर की संपत्तियों के अधिग्रहण से देश में उसकी दीर्घकालिक विनिर्माण उपस्थिति और मजबूत होगी।
फर्म ने पीटीआई-भाषा को दिए एक लिखित प्रश्नोत्तर में कहा, ''वारी एनर्जीज ईमानदारी से काम करना जारी रखेगी, और हम अमेरिकी बाजार के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।''
फर्म ने कहा कि वह जांच में अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) को सभी आवश्यक जानकारी दे रही है। कंपनी ने कहा कि एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में उसने सभी लागू स्थानीय कानूनों और नियमों का लगातार पालन किया है।
यह भी पढ़ें: लगातार 5वें दिन गिर सकता है शेयर बाजार! Gift Nifty ने किया बड़ा इशारा; यस बैंक-टाटा स्टील इन शेयरों पर रखें नजर
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।