Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारी सीजन में गिरा Trent का शेयर, ब्रांडेड कपड़े बेचने के लिए मशहूर टाटा की यह कंपनी, आखिर क्यों आई गिरावट

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 01:12 PM (IST)

    Trent share वेस्टसाइडऔर जूडिओ जैसे स्टोर का संचालन करने वाली कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के लिए लेटेस्ट बिजनेस अपडेट जारी किया जो ब्रोकरेज फर्मों को पसंद नहीं आया। इसके बाद मॉर्गन स्टेनली ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर ₹5892 प्रति शेयर कर दिया।

    Hero Image
    ट्रेंट लिमिटेड, टाटा ग्रुप की रिटेल सेक्टर की कंपनी है जो वेस्टसाइड और जूडिओ स्टोर्स का संचालन करती है।

    नई दिल्ली। टाटा समूह की नामी कंपनी ट्रेंट के शेयर (Trent Share Price) आज 3 फीसदी तक गिर गए। हैरानी की बात है कि कंपनी के शेयरों में यह गिरावट त्योहारी सीजन में आई है जब वेस्टसाइड और जूडिओ पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दरअसल, ट्रेंट लिमिटेड, टाटा ग्रुप की रिटेल सेक्टर की कंपनी है जो वेस्टसाइड और जूडिओ स्टोर्स का संचालन करती है। ये दोनों ब्रांड, कपड़ों के लिए काफी मशहूर हैं। ट्रेंट के शेयरों में गिरावट की वजह कंपनी का बिजनेस अपडेट रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेंट लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के लिए लेटेस्ट बिजनेस अपडेट (Trent Q2 Business Update) जारी किया, ब्रोकरेज फर्मों को पसंद नहीं आया, और इस वजह से उन्होंने टाटा समूह की इस कंपनी के स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस कम कर दिए हैं। ट्रेंट के शेयर सुबह 4695 रुपये के स्तर पर खुले और 4590 रुपये पर पहुंच गए। फिलहाल, 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 4677 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

    कैसा रहा ट्रेंट का बिजनेस अपडेट

    ट्रेंट लिमिडेट ने Q2 बिजनेस अपडेट दिया, जिसमें कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में उसका स्टैंडलोन रेवेन्यू साल-दर-साल 17 प्रतिशत बढ़कर 5,002 करोड़ रुपये रहेगा, जो मार्च 2021 के बाद से कंपनी की सबसे धीमी वृद्धि को दर्शाता है। हालांकि, कंपनी का पहली छमाही का राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 10,063 करोड़ रुपये हो गया।

    कंपनी की लेटेस्ट तिमाही वृद्धि इसके 25 फीसदी लॉन्ग टर्म टारगेट से कम है और पहली तिमाही में दर्ज 20 प्रतिशत की वृद्धि से पीछे है। इसकी वजह है कि कंपनी को फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। वेस्टसाइड ने इस तिमाही के दौरान 6 नए स्टोर खोले, जो पिछले पांच वर्षों में उसकी सबसे बड़ी वृद्धि है, जबकि ज़ूडियो ने उम्मीद से ज़्यादा 40 नए स्टोर खोले हैं।

    ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस

    ट्रेंट के शेयरों पर मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी, लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर ₹5,892 प्रति शेयर कर दिया। ब्रोकरेज ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद से काफी कम रहा, और राजस्व वृद्धि पिछली तिमाहियों की तुलना में तेज़ी से कम हुई।

    ये भी पढ़ें- 2025 में 60% की तेजी, सोने की कीमतें लगातार क्यों बढ़ रही हैं, क्या आप जानते हैं ये 4 बड़े कारण

    वहीं, घरेलू ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने भी ट्रेंट के बिजनेस ग्रोथ में सुस्ती के संकेतों का हवाला देते हुए कंपनी के शेयरों की रेटिंग 'Add' से घटाकर 'Reduce' कर दी और टारगेट प्राइस को 5,759 रुपये से घटाकर 4,474 रुपये कर दिया।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)