Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गई सुस्त शेयर बाजार में जोश भरने वाली रिपोर्ट! मशहूर US बैंक का सेंसेक्स पर बड़ा दावा, दिए 2 हाई टारगेट

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:45 PM (IST)

    मॉर्गन स्टेनली ने इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी प्लेबुक नोट में कहा कि भारतीय शेयर बाजारों की रिवैल्युएशन की प्रबल संभावना है। मॉर्गन स्टेनली ने बताया कि जुलाई 2026 तक सेंसेक्स के प्रमुख पड़ाव छूने की संभावना है। बेस केस सिनेरियो में सेंसेक्स जुलाई 2026 तक 89000 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू सकता है।

    Hero Image
    मॉर्गन स्टेनली ने 4 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों पर एक पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में 30 जून से लगातार गिरावट हावी और निफ्टी व सेंसेक्स हर अहम लेवल तोड़कर नीचे जा रहे हैं। पहले मार्केट इंडिया-यूएस ट्रेड पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितता को लेकर गिर रहे थे और फिर जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया तो मार्केट बुरी तरह गिर गए। एक अगस्त, शुक्रवार को हुई गिरावट के बाद 4 अगस्त, सोमवार को रिकवरी के साथ क्लोज हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म और मशहूर अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टेनली ने 4 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों पर एक पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख के महत्वपूर्ण स्तर को छू सकता है। इसके लिए मॉर्गन स्टेनली ने कई संभावित कारणों का हवाला दिया है।

    'इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी प्लेबुक'

    'इंडिया इक्विटी स्ट्रैटेजी प्लेबुक' कैप्शन वाले नोट में, मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट रिधम देसाई और नयनत पारेख ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों की रिवैल्युएशन की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा, "आने वाले महीनों में नई ऊँचाइयों के लिए तैयार रहें।"

    उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दशकों में भारत के ग्लोबल प्रोडक्शन में हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना है, जो मजबूत बेसिक कारकों से प्रेरित है। इनमें मजबूत जनसंख्या वृद्धि, एक कार्यशील लोकतंत्र, वृहद स्थिरता से प्रभावित नीतियाँ, बेहतर बुनियादी ढाँचा, बढ़ता उद्यमी वर्ग और बेहतर होते सामाजिक परिणाम शामिल हैं। उधर, भारत पर 25 फीसदी यूएस टैरिफ के बीच मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका के साथ फाइनल ट्रेड डील होना बाकी है।

    सेंसेक्स पर दिए 2 बड़े टारगेट

    मॉर्गन स्टेनली ने बताया कि जुलाई 2026 तक सेंसेक्स के प्रमुख पड़ाव छूने की संभावना है। 'बेस केस' सिनेरियो में सेंसेक्स जुलाई 2026 तक 89,000 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू सकता है, जिसकी 50 फीसदी संभावना है। वहीं, बुल केस सिनेरियो में सेंसेक्स 100000 के स्तर को हिट कर सकता है। हालांकि, इस बात की संभावना 30 प्रतिशत है।

    वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि बाजार में किसी भी कारण से मंदी हावी होने पर जुलाई 2026 तक सेंसेक्स 70,000 के लेवल तक जा सकता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)