Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ओसवाल ने चुने 5 शेयर, जो दे सकते हैं 32% तक रिटर्न; अभी खरीदकर इतने समय में हो जाएगी कमाई

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 09:43 AM (IST)

    प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में 5 शेयरों (Motilal Oswal Stock Advice) पर दांव लगाने की सलाह दी है। इन शेयरों में एक्मे सोलर, स्विगी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डालमिया भारत और भारती एयरटेल शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों के लिए 1 साल में टार्गेट पूरा होने की उम्मीद जताई है। एलटी फूड्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर भी निवेश की सलाह दी गई है।

    Hero Image

    मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी के लिए सुझाए 5 शेयरों के नाम

    नई दिल्ली। प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसलवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में 5 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इन शेयरों के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 1 साल में टार्गेट पूरा होने की उम्मीद जताई है। यानी यदि आप इनमें से कोई शेयर खरीदते (Stocks To Buy) हैं, तो उसका टार्गेट पूरा होने के लिए कम से कम 1 साल का इंतजार करें।
    आइए जानते हैं इन शेयरों की डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     ये हैं वे 5 शेयर

    शेयर का नाम रेटिंग शेयर प्राइस (रुपये में) टार्गेट प्राइस (रुपये में) संभावित रिटर्न (प्रतिशत में)
    एक्मे सोलर BUY 280 370 32
    स्विगी BUY 443 560 26
    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स BUY 408 490 20
    डालमिया भारत BUY 2,219 2,660 20
    भारती एयरटेल BUY 1,967 2,285 16

    दो और शेयर खरीदने की सलाह

    इससे पहले 15 अक्टूबर की अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने दो और शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी थी। इनमें एलटी फूड्स और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं। एलटी फूड्स के शेयर का टार्गेट मोतीलाल ओसवाल ने 560 रुपये दिया है।

    मोतीलाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि LT Foods ने हंगरी की ग्लोबल ग्रीन यूरोप में 100% हिस्सेदारी खरीदी है। ये कदम कंपनी की पैकेज्ड फूड के जरिए ग्रोथ करने और अपने RTH (रेडी टू हीट) और RTE (रेडी टू ईट) सेगमेंट को और मजबूत करने की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी के मुताबिक है।

    वहीं हीरो मोटोकॉर्प के शेयर का टार्गेट 6315 रुपये है। । मोतीलाल के अनुसार अक्टूबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प, ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर देश की चौथी सबसे बड़ी EV बनाने वाली कंपनी बन गई है।


    ये भी पढ़ें - Gold ETF के क्या हैं बेनेफिट, इंवेस्टमेंट के अलावा इन वजहों से है बेस्ट; इस धनतेरस करें नई शुरुआत

     

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)