Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा ग्रुप के इस इकलौते शेयर ने मचा दी धूम, लगा 20% का अपर सर्किट, खुलते से सीधे 400 रुपये के पास पहुंचा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:32 PM (IST)

    टाटा ग्रुप की कंपनी टीआरएफ लिमिटेड के शेयर 327.30 रुपये के स्तर पर खुले और इनमें सीधे 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। 25 जुलाई के बाद से शेयर में आई यह सबसे बड़ी तेजी है। टीआरएफ के शेयरों ने पिछले 5 सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और इस अवधि में निवेशकों का पैसा 3 गुना से ज्यादा हो गया है।

    Hero Image
    टीआरएफ लिमिटेड के शेयरों में खुलते से 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों में 17 सितंबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। टीआरएफ लिमिटेड के शेयर (TRF Ltd share price) 327 रुपये से उछल कर 392.75 रुपये पर पहुंच गए। खास बात है कि बाजार में लिस्टेड टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों के मुकाबले में टीआरएफ के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह टीआरएफ के शेयर 327.30 रुपये के स्तर पर खुले और इनमें सीधे 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। खास बात है कि 25 जुलाई के बाद से शेयर में आई यह सबसे बड़ी तेजी है। इस साल अप्रैल में शेयर ने 285 रुपये का 52 वीक लो लगाया था, जबकि पिछले साल सितंबर में 532 रुपये का उच्च स्तर छुआ था।

    मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर

    टीआरएफ के शेयरों ने पिछले 5 सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और इस अवधि में निवेशकों का पैसा 3 गुना से ज्यादा हो गया है। हालांकि, एक साल से यह स्टॉक नेगेटिव रिटर्न डिलीवर कर रहा है। 1962 में कॉरपोरेटेड टीआरएफ लिमिटेड, टिन इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट्स की डिजाइन और इंजीनियरिंग, सुपरविजन आदि से संबंधित सेवाएं मुहैया कराती है।

    क्या है कंपनी का मार्केट कैप

    टाटा ग्रुप की कंपनी TRF का पूरा नाम Tata-Robins-Fraser Ltd है, जिसे 1994 में रिब्रांडेड किया गया था। इस कंपनी का मार्केट कैप 431 करोड़ रुपये है। टीआरएफएल का प्रमोटर टाटा समूह है। इस कंपनी में टाटा स्टील लिमिटेड की 34.11% हिस्सेदारी है।

    ये भी पढ़ें- Motilal Oswal की सलाह - खरीदें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और स्विगी के शेयर, 28% तक मिलेगा रिटर्न!

    टीआरएफ लिमिटेड ने बल्क मैटीरियल हैंडलिंग उपकरणों के लिए विभिन्न इलेक्ट्रो मैकेनिकल प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। कंपनी के पास जमशेदपुर में डिज़ाइन और इंजीनियरिंग टीम के साथ एक विनिर्माण सुविधा है जो इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)